कांवरियों का शिविर में की गई सेवा, स्वास्थ्य विभाग भी रहा सजग

पिंडरा/संसद वाणी : श्रावण मास शुरू होते ही कांवरियों से वाराणसी जौनपुर मार्ग नारंगी रंगों से पटा दिखा। कोई डीजे तो कोई कांवरिया ढोल नगाड़ों के धुन पर गाते बजाते जाते है। उनकी सुरक्षा व्यवस्था के तहत जगह जगह चौराहे पर तैनात पुलिस के जवान यातायात रोक कर सड़क पार कराते दिखे। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से जल चढ़ाने के बाद जल लेकर त्रिलोचन महादेव लेकर सायंकाल में निकले तो पूरा सड़क कांवरियों के रंग में रंगा दिखा। बोल बम के नारे से माहौल शिवमय हो गया।वही दूसरी तरफ जौनपुर से जल लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए भी कांवरियों का जत्था स्तर दिखा। वही कांवरियों के सेवा में जगह जगह शिविर में लगाये गए।

पिंडरा में पीएचसी के सामने लगे बोल बम कांवरिया सेवा शिविर में पेयजल, फलाहार, भोजन की व्यवस्था के साथ गरम पानी व स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल टीम की तैनाती की गई थी। इस शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह ने किया। इस दौरान डॉ वरुण कुमार, संदीप राय,शिवा सिंह,बबलू पटेल, गोलू गुप्ता, अभिषेक जायसवाल , मनोज जायसवाल समेत अनेक लोग रहे।
वही फूलपुर में व्यापार मंडल के तत्वावधान में बीच बाजार में तथा दूसरा फूलपुर थाने के समीप कांवरिया शिविर लगा। जहाँ पर लोग कांवरियों को स्वास्थ्य से लेकर भोजन तक की व्यवस्था करते दिखे।

More From Author

व्यापार मंडल के तत्वाधान में हुआ पौधरोपण

जारी हुआ CUET UG परीक्षा का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *