वाराणसी/संसद वाणी : आइडियल होमियोपैथिक वैलफेयर आर्गेनाइजेशन शाखा वाराणसी के चिकित्सकों द्वारा दिनांक 28जुलाई दिन रविवार शाम को होटल प्रताप पैलेस कैंट वाराणसी मे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया,कार्यक्रम में सर्वप्रथम नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश त्रिपाठी जी का सम्मान शॉल, मोमेंटो और माला पुष्प गुचछ भेंट कर किया गया, इसके पश्चात जिलाकी नयी कार्यसमिति सत्र 2024-2026 का चुनाव संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जे.एन. सिंह रघुवंशी, एवम् डॉ आर सी श्रीवास्तव के निर्देशन में सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुआ, नये जिला अध्यक्ष डॉ वी शंकर का स्वागत माल्यार्पण किया गया,जिले के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में डॉ सर्वेश चौबे, जिला उपाध्यक्ष डॉ शैलेद्र पांडे, जिला सचिव के रूप में डॉ अर्पिता चटर्जी, सहायक सचिव के रूप में डॉ डी के पटेल, जिला कोषाध्यक्ष के रूप में डॉ शिवश्याम विश्वकर्मा ने अपना पदभार ग्रहण किया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जे एन सिंह रघुवंशी ने सबसे पहले नव निर्वाचित जिला कार्यसमिति के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अपने विचार व्यक्त करतें हुए कहा कि संगठन सदैव होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति के सर्वकालिक विकास हेतु सतत् प्रयासरत रहेगा,इसी कड़ी मे उन्होने कहा कि देश के एक प्रतिष्ठित संस्थान के प्रसिद्ध चिकित्सक (हृदयरोग विशेषज्ञ) के द्वारा की गयी स्वीकारोक्ती के सन्दर्भ में कहा कि चिकित्सकों को सबसे पहले अपने कर्तव्यों का पालन इमानदारी से करना चाहिए,होमियोपैथिक के चिकित्सकों को होमियोपैथी चिकित्सा के व्यावसायिकरण का मूल रूप से एवम् मुख्य रूप से बहिस्कार करना चाहिए, होमियोपैथिक चिकित्सक के रूप में अपना योगदान दे और महात्मा हैनीमेन जी के सिद्धांतों पर चलकर आगे बढाए ।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थे डॉ अवधेश चौबे, डॉ के एन गुप्ता,डॉ शकील अहमद,डॉ वी के शुक्ला,डॉ अजय यादव,डॉ दिलीप मिश्रा,डॉ भोला शंकर एवम् वाराणसी डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री गोपाल यादव व अन्य चिकित्सक भी उपस्थित रहे।