पिंडरा/संसद वाणी :फूलपुर थाना क्षेत्र के कुआर बाजार में बीती रात अज्ञात वाहन के धक्के से बड़ी घटना होने से बच गया वही लोगों की जान भी बच गई। जिससे परिवार के साथ बाजार के लोगों ने राहत की सांस ली।
बताते है कि कुआर बाजार निवासी व पूर्व ग्राम प्रधान संजय जायसवाल का बजार में ही मकान है। बीती रात किसी अज्ञात भारी वाहन ने उनके मकान में धक्का मार दिया जिससे मकान के साथ पिलर भी क्षतिग्रस्त हो गया संयोग से मकान गिरा नही वरना बड़ा हादसा हो सकता था। परिजन को घटना की जानकारी सुबह हुई।
बाजार के लोगों ने बताया कि सीसी रोड एक तरफ बनने के कारण ट्रक एक तरफ से निकलने की होड़ लगी रहती है। जिसके कारण उक्त घटना हुई। जबकि उसी मार्ग पर बसनी व नेवादा में पीडब्लूडी द्वारा सड़क बनाते समय डाइवर्जन किये थे। लेकिन कुआर व ताड़ी में बिना डाइवर्जन के सड़क बनने से जहा जाम की स्थिति बनी हुई है वही सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here