चोलापुर/संसद वाणी : चोलापुर बाजार में मानवधिकार दिवस के अवसर पर संविधान से समाधान विषय पर सभा किया गया जिसमे 25 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर तक महिला हिंसा विरोधी पखवाड़े पर प्रकाश डालते हुए महिला हिंसा, महिला अधिकार, तथा मानवधिकार पर चर्चा करते हुए बताया गया कि हिंसा को रोकना होगा तो समाज को आगे आना होगा लैगिंग हिंसा और भेदभाव को मिटाना होगा तथा मानव अधिकार की रक्षा हेतु स्वयं में परिवर्तन लाना होगा एक दूसरे को मानवाधिकार के प्रति सचेत करना होगा साथ ही संविधान आधारित समाज बनाने की दिशा में स्वयं में बदलाव लाना होगा समाज को भी उसी दिशा में जागरूक करना होगा कार्यक्रम की अध्यक्षता पंकज कुमार लोक समिति अध्यक्ष चोलापुर के द्वारा किया गया धन्यवाद ज्ञापन नूरजहां महिला चेतना समिति ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा किया गया जिसमे फातिमा ,रुकसाना, सीमा,सूबेदार, संतारा, रंजना, समेत दर्जनों गांव से सैकड़ों लोगों की भागीदारी रही ।कार्यक्रम का आयोजन लोक चेतना समिति चिरईगांव वाराणसी व सहयोग संस्था लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
You May Also Like
Posted in
वाराणसी
फॉर्मर रजिस्ट्री कार्य शत प्रतिशत हो पूर्ण– एसडीएम
Posted by
Mahesh Pandey
Posted in
वाराणसी
शीत लहर में ग्राम प्रधान टिसौरा ने जगह जगह जलवाया अलाव
Posted by
Mahesh Yadav
More From Author
Posted in
वाराणसी
नवजात मृत्यु दर पर काबू: सीएचसी चोलापुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
Posted by
SANSAD VANI