‘तिसरी बार PM बने  मोदी गए तो मुंडवा लूंगा सिर…’, इस नेता ने किय ऐलान

Exit Polls 2024: आम आदमी पार्टी के नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने दावा किया है कि यदि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो वे अपना सिर मुंडवा लेंगे.

लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के वोटिंग के बाद देशभर की विभिन्न एजेंसियों और न्यूज चैनल्स ने एग्जिट पोल्स के आंकड़ों को जारी कर दिया है. इन एग्जिट पोल्स में एनडीए की बहुमत के साथ सरकार बनती दिख रही है, लेकिन इंडिया गठबंधन को पोल्स ने निराश किया है. इस दौरान दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने दावा करते हुए कहा कि यदि मोदी जी तीसरी बार पीएम बने तो मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा. 

सोमनाथ भारती ने कहा कि मेरी बात याद रखो. 4 जून को सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. दिल्ली के एग्जिट पोल्स में बीजेपी को 54 फीसदी  वोट मिलता दिख रहा है. वहीं, इंडिया अलायंस को 44 फीसदी वोट प्राप्त होने का अनुमान है.

किसको कितनी सीटें? 

दिल्ली के एग्जिट पोल्स में बीजेपी को 54 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. वहीं, इंडिया अलायंस को 44 फीसदी वोट प्राप्त होने का अनुमान है. दिल्ली की सात सीटों में से बीजेपी सभी सीटें जीत रही है. टेडुज चाणक्य के अनुसार, एनडीए यहां 6-7 सीटें और इंडिया अलायंस 0-1 सीट मिल सकती है.   

आप-कांग्रेस का गठबंधन

दिल्ली की सातों सीटों पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. हालांकि इस बार बीजेपी ने छह सांसदों का टिकट काटकर नए चेहरों पर दांव खेला था. दिल्ली में इंडिया ब्लॉक और बीजेपी के बीच मुकाबला है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन ने यह चुनाव लड़ा है. दिल्ली में आप ने चार सीटों पर वहीं, कांग्रेस ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है.

SANSAD VANI

Related Posts

वार्ड नंबर 76 के पार्षद अमित सिंह चिंटू ने प्रधानमंत्री के लोकार्पण मे लिया हिस्सा

वाराणसी/संसद वाणी : देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी के नरेंद्र मोदी ने देशवासियों और काशी वासियों को दीपावली की बड़ी सौगात दी है लगभग 6611 हजार करोड़ के कुल 23…

Read more

हरियाणा में जीत की हैट्रिक पर भाजपाइयों ने विधायक संग मनाया जश्न

पिण्डरा/संसद वाणी : हरियाणा में हैट्रिक लगाने व जम्मू कश्मीर में बेहतर प्रदर्शन भाजपा द्वारा करने पर मंगलवार को पिंडरा विस क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर भाजपाइयों ने जीत का…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!