Exit Polls 2024: आम आदमी पार्टी के नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने दावा किया है कि यदि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो वे अपना सिर मुंडवा लेंगे.
लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के वोटिंग के बाद देशभर की विभिन्न एजेंसियों और न्यूज चैनल्स ने एग्जिट पोल्स के आंकड़ों को जारी कर दिया है. इन एग्जिट पोल्स में एनडीए की बहुमत के साथ सरकार बनती दिख रही है, लेकिन इंडिया गठबंधन को पोल्स ने निराश किया है. इस दौरान दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने दावा करते हुए कहा कि यदि मोदी जी तीसरी बार पीएम बने तो मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा.
सोमनाथ भारती ने कहा कि मेरी बात याद रखो. 4 जून को सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. दिल्ली के एग्जिट पोल्स में बीजेपी को 54 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. वहीं, इंडिया अलायंस को 44 फीसदी वोट प्राप्त होने का अनुमान है.
किसको कितनी सीटें?
दिल्ली के एग्जिट पोल्स में बीजेपी को 54 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. वहीं, इंडिया अलायंस को 44 फीसदी वोट प्राप्त होने का अनुमान है. दिल्ली की सात सीटों में से बीजेपी सभी सीटें जीत रही है. टेडुज चाणक्य के अनुसार, एनडीए यहां 6-7 सीटें और इंडिया अलायंस 0-1 सीट मिल सकती है.
आप-कांग्रेस का गठबंधन
दिल्ली की सातों सीटों पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. हालांकि इस बार बीजेपी ने छह सांसदों का टिकट काटकर नए चेहरों पर दांव खेला था. दिल्ली में इंडिया ब्लॉक और बीजेपी के बीच मुकाबला है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन ने यह चुनाव लड़ा है. दिल्ली में आप ने चार सीटों पर वहीं, कांग्रेस ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है.