• पी/उत्तर विभाग के बिल्डिंग एवं फैक्ट्री विभाग के भ्रष्ट अधिकारी द्वारा भूमाफिया राहील शेख को मिल रहा है आशीर्वाद: सामाजिक कार्यकर्ता
• इतनी शिकायत के बाद क्यों नहीं रुक पा रहे हैं अवैध निर्माण का कार्य..?
• शिकायत के बाद भी अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगा..
मुम्बई/संसद वाणी: मुंबई में स्थित मालाड (प), में अवैध निर्माण बड़ी समस्या बन चुकी है, और लगातार इस विषय सामाजिक कार्यकर्ता सम्राट बागुल द्वारा अवैध निर्माण (Illegal construction) के मुद्दे को उठाया जाता पर उसके बाद भी BMC अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, आपको बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता सम्राट बागुल ने संसद वाणी (SANSAD VANI) के संवाददाता को बताया कि वॉर्ड क्रमांक 34, पोस्ट ऑफिस के पीछे, श्रद्धा सोसायटी के पास ओपन प्लॉट पर अनुमती के बिना 5 रूम का अवैध निर्माण ठेकेदार राहील शेख (Contractor Raheel Shaikh) टीन की चादर लगाकर अवैध निर्माण पूर्ण कर दिया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता सम्राट बागुल (Social worker Samrat Bagul) ने कहा कि BMC के भ्रष्ट अधिकारी के आशीर्वाद से मनपा के नियमों की धज्जिया उडाकर तेज गती से अवैध निर्माण को अंजाम दिया गया। आपको बता दे कि अवैध निर्माण से जनता की मूलभूत सुविधा से वंचित होना पडता है, यही कारण है की पानी की कटौती और बिजली की बिल मे वृध्दी होता है।
सामाजिक कार्यकर्ता सम्राट ने कहा कि राहील शेख मालवणी का कुख्यात भूमाफिया हैं, उसके ऊपर मालवणी पुलिस थाने में कई FIR दर्ज हैं, सामाजिक कार्यकर्ता ने आगे बताया कि धन की शक्ति दिखाकर अधिकारी को खरीदना बहुत आसान कार्य हो गया है। मुंबई BMC के भ्रष्ट अधिकारी भी इसमें बहुत माहिर हैं, जो पैसा दिया तो उसपर कार्यवाही कौन करेगा..?
सामाजिक कार्यकर्ता सम्राट बागुल कहा कि 9 जून 2021 को 3 मंजिल ईमारत गिरकर 12 मासूम की जान गयी थी। मगर ठेकेदार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है? उसे तो सिर्फ अवैध निर्माण कार्य करके बड़े मुनाफा से मतलब है, मुनाफा के चक्कर में अब किसी की जान जाए इससे इन ठेकेदार को क्या लेना देना है, इन ठेकेदार को बस मुनाफा और इनके परिवार सुरक्षित है उससे मतलब है, यह ठेकेदार मुंबई उच्च न्यायालय के आदेश कां भी हनन करने से भी पीछे नहीं हट रहे है।
सामाजिक कार्यकर्ता सम्राट बागुल ने ठेकेदार राहील शेख को आशीर्वाद देने वाले भ्रष्ट अधिकारी को सबक सिखाना ठाना लिया हैं। दिनांक 24 जनवरी 2025 को पी/उत्तर सहायक अभियंता को पत्र देकर उचित कार्यवाही की मांग की है। 31 जनवरी को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मनपा आयुक्त भूषण गगराणी को पत्र देकर तोडक कार्यवाही की मांग की हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री द्वारा और बीएमसी के अधिकारियों द्वारा अगर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की जाती है तो फिर सामाजिक कार्यकर्ता सम्राट बागुल ने कहा कि वह करेंगे बड़ा आंदोलन।