देवरिया में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोले-यह चुनाव राम भक्तों पर गोली चलाने वाले व राम भक्तों के बीच

देवरिया/संसद वाणी : लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें फेज के लिए सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है।भीषण गर्मी के बीच नेताओं के बयान सियासी पारे को बढ़ा रहे हैं।इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को देवरिया के चीनी मिल मैदान में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।

अमित शाह ने कहा कि यह भूमि महान संत देवरहा बाबा की भूमि है।देवरहा बाबा ने ही सालों पहले कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर बनने से कोई नहीं रोक सकता।आज राम मंदिर बनकर तैयार हो गया।शाह ने कहा कि यह चुनाव राम भक्तों पर गोली चलाने वाले व राम भक्तों के बीच है।

अमित शाह ने कहा कि आप राम मंदिर बनाने वाले मोदी के साथ रहेंगे या फिर कांग्रेस व सपा के साथ रहेंगे। कमल के निशान पर बटन दबाएंगे तो सीधे नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे।शाह ने कहा कि यह पाक कश्मीर मेरा है। कांग्रेस देश को डरा रही कि पाकिस्तान के पास एटम बम है। हम भाजपा के एटम से नहीं डरते हैं।

अमित शाह ने कहा कि पाक का कश्मीर हमारा है और हम लेके रहेंगे।आपकी एक वोट की ताकत देखिए कि मोदी जी ने आतंकवाद से मुक्त करा दिया।शाह ने कहा कि पुलवामा में आतंकवादी हमला हुआ,भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक किया और पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों को मारा है। मोदी जी 305 सीट पाचवें चरण में ही पार कर चुके हैं। छठवां व सातवां चरण मोदी को 400 पार करने वाला है।

अमित शाह ने कहा कि यह चुनाव हारने के बाद बैंकाक व थाइलैंड चले जाएंगे। गर्मी में राहुल बाबा बैंकाक व थाइलैंड चले जाते हैं। एक वर्ष में तीन बार राहुल बाबा छुट्टी जाते हैं। शाह ने कहा कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले सपा व कांग्रेस हैं। एक तरफ नरेन्द्र मोदी हैं, जिन पर एक रुपये का भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है। इन दोनों के बीच में आपको चुनाव करना है। कांग्रेस झूठ के आरोप पर राजनीति करती है।

अमित शाह ने कहा कि वह कहती है कि आरक्षण भाजपा खत्म कर देगी। दस वर्ष से भाजपा की सरकार है, कोई आरक्षण खत्म नहीं किया गया।शाह ने कहा कि देवरिया चीनी का कटोरा कहा जाता था, सपा व बसपा की सरकार में चीनी मिल बंद कर दी गई। हर जिले में एक-एक बड़ी चीनी मिलें चालू की जाएंगी। एथेनाल काे बढ़ावा देकर किसानों का भला किया गया है।

अमित शाह ने कहा कि डा.रमापति राम त्रिपाठी ने संघर्ष कर बाइपास का निर्माण के लिए बजट पास कराया,महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज बनवाया,पुल बनवाया गया, 61 करोड़ से देवरिया सदर स्टेशन बन रहा है, सोलर प्लांट लगाया गया, सुरौली थाने का निर्माण कराया गया,2 लाख उज्जवला कनेक्शन दिए, 5 लाख 14 हजार शौचालय बनवाया गया, किसानों को किसान सम्मान निधि दी गई,सात लाख गरीबों को फ्री राशन दिया गया। कोराेना का दोनों टीका लगा है कि नहीं है।

अमित शाह ने कहा कि काफी पिलाकर नरेन्द्र मोदी ने टीका लगवाया। राहुल गांधी इसको लेकर भी गलतफहमी फैलाई। एक दिन राहुल बाबा व प्रियंका गांधी भी अंधेरे में टीका लगवाया। यह लोग संवेदनशीलता से दूर है। मोदी जी 130 करोड़ जनता के लिए जीते हैं।

अमित शाह ने कहा कि यूपी पूरा माफियाओं से घिरा था। योगी आदित्यनाथ ने पूरा यूपी मच्छर व माफिया दोनों को खत्म कर दिया। यूपी को देश में नंबर वन बनाना है। इसलिए नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करें।

More From Author

पिंडरा के 26 छात्रों को मिला एनसीसी में ए प्रमाणपत्र

डूंगरपुर के एक और मामले में आजम और बरकत अली दोषी करार,कोर्ट कल सुनाएगा सजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *