आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आजमगढ़ के नरौली में ज्वेलरी प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी रही, जहाँ KISNA डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी ने उत्तर प्रदेश में अपने 11वें एक्सक्लुसिव शोरूम का भव्य उद्घाटन किया है। इस नए शोरूम का उद्घाटन गोरखपुर डीआईजी आनंद कुलकर्णी, हरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक और प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया और KISNA डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी के निदेशक पराग शाह की उपस्थिति में हुआ। इस उद्घाटन के दौरान समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए KISNA ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया तथा जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण भी किया।
आज़मगढ़ जिले के नरौली में खुले इस नए शोरूम के साथ KISNA ने पूरे भारत में अपने 56वें शोरूम का विस्तार किया है। इस अवसर पर ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर्स पेश किए गए हैं। ग्राहकों के लिए खास पेशकश के तहत डायमंड ज्वेलरी पर 100 प्रतिशत तक मेकिंग चार्ज की छूट दी जा रही है, जबकि गोल्ड ज्वेलरी पर 20 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठाया जा सकता है। इतना ही नहीं, शोरूम के उद्घाटन के अवसर पर ‘शॉप एंड विन ए कार’ जैसे आकर्षक कैंपेन की भी घोषणा की गई है। इस कैंपेन के तहत ग्राहक 20 हजार या इससे अधिक की डायमंड, प्लेटिनम या सॉलिटेयर ज्वेलरी अथवा 50 हजार या उससे अधिक कीमत की गोल्ड ज्वेलरी की खरीदारी कर कार जीतने का मौका प्राप्त कर सकते हैं। हरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक और प्रबंध निदेशक, घनश्याम ढोलकिया ने इस अवसर पर कहा आजमगढ़ में हमारा 11वां शोरूम लॉन्च करते हुए हम बेहद उत्साहित हैं। हमारा हर शोरूम भरोसे, नवाचार और सेवा का प्रतीक है। ‘हर घर किसना’ के विजन के तहत हम हर महिला के डायमंड ज्वेलरी के सपने को साकार करने के लिए प्रयासरत हैं। किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के निदेशक पराग शाह ने कहा आजमगढ़ में हमें जबरदस्त संभावनाएं दिखाई देती हैं और यहां की शानदार शिल्पकारी वाले आभूषणों को पेश करने के लिए हम बेहद उत्साहित हैं।