आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आजमगढ़ के सगड़ी क्षेत्र में गोरखपुर के मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण पर उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में अभियान चलाकर हटाया गया। उस दौरान क्षेत्र में जहां अफरा-तफरी का माहौल रहा, वहीं लोगों को सख्त हिदायत दी गई जो उनकी सीमा है उसके अंदर ही दुकानें लगायें।
आजमगढ़ जिले के सगड़ी क्षेत्र में आज शाम को उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी सगड़ी, अधिशासी अधिकारी तथा जीयनपुर कोतवाल, नगर पंचायत कर्मियों व पुलिस बल के साथ सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण पर अभियान चलाकर ई रिक्शा, ठेला और दुकान के बाहर लगे टीन शेड के साथ सड़क किनारे खड़ी दोपहिया वाहनों का चालान किया गया, वहीं भ्रमण कर स्वत: अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया। पुलिस ने संयुक्त रूप से सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण ठेला, ई रिक्शा व सड़क किनारे खड़े गाड़ियों को हटवाने का कार्य किया वहीं जेसीबी के साथ भ्रमण कर कार्रवाई की गई। जहां शाम को गाड़ियों की लंबी-लंबी कतार लग जाती है, जिससे लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। उप जिलाधिकारी सगड़ी ने अगले दिन कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।