मायावती को सांप्रदायिक नजर आने लगा संविधान, इंडिया ब्लॉक और एनडीए ब्लॉक दोनों पर कसा तंज

0
91

बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने इंडिया ब्लॉक और एनडीए ब्लॉक दोनों दलों के नेताओं को घेरा है. उन्होंने कहा है कि दोनों गठबंधन के लोग संविधान विरोधी हैं. दोनों दलों ने संविधान को खत्म करने की कोशिशें की हैं. मायावती ने मंगलवार को कहा कि ये पूंजीवादी नीतियों में भरोसा रखने वाले लोग हैं.

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती (Mayawati) के सियासी तेवर, आकाश आनंद से मुलाकात के बाद बदल गए हैं. ऐसा लग रहा है कि पहले वे सीधे अपने विरोधियों पर तंज नहीं कसती थीं, अब उन्होंने तय कर लिया है कि भतीजे आकाश आनंद की तरह ही सीधा हमला बोलना है. मायावती ने इशारों-इशारों में यह बता दिया है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. उन्होंने कहा है कि दोनों गुटों ने संविधान को जातिवादी, सांप्रदायिक और पूंजीवादी संविधान बना दिया है.

मायावती ने कहा, ‘केंद्रीय संसद में विपक्ष द्वारा संविधान की कॉपी दिखाई जाने के मामले में ये सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे लग रहे हैं और इन दोनों ने मिलकर इस संविधान को जातिवादी, सांप्रदायिक और पूंजीवादी संविधान बना दिया. सत्ता और विपक्ष की दोनो की अंदरूनी मिलीभगत है.’

मायावती ने कहा, ‘दोनों ही सत्ता विपक्ष की अंदरूनी मिलीभगत से जबरदस्ती संविधान बचाने का नाटक किया जा रहा. अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए ये दोनों ही भारतीय संविधान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ये कतई उचित नहीं है.’

मायावती को सांप्रदायिक नजर आने लगा संविधान

  • मायावती ने कहा कि इन दोनों ने अंदर-अंदर मिलकर संविधान में इतने संशोधन कर दिए की अब ये समतामूलक, धर्म निरपेक्ष नहीं बल्कि पूंजीवादी, जातीवादी और सांप्रदायिक संविधान बनकर रह गया. ये दोनों ही आरक्षण को समाप्त करना चाहते हैं और एससी, एसटी, आदिवासी को संविधान का लाभ नहीं देना चाहते.’

क्या आकाश आनंद ही बन गए हैं मायावती के रणनीतिकार?

  • मयावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को लोकसभा चुनावों में अपरिपक्व बताकर पार्टी प्रचारक और संयोजक के पद से हटा दिया था. चुनाव में मिली करारी हार के बाद मायावती अपनी रणनीति बदलने पर तैयार हो गईं. उन्होंने उपचुनावों को देखते हुए एक बार फिर से आकाश आनंद को स्टार प्रचारक बनाया. जब बहुजन समाज पार्टी(BSP) के पूर्व नेता राम पराग से पूछा गया कि आकाश आनंद मायावती के तेवर बदल रहे हैं तो उन्होंने जवाब दिया, ‘आकाश आनंद के तेवर, विपक्ष को लेकर बेहद तल्ख रहे हैं. बसपा, यूपी में ही हाशिए पर जा रही है, ऐसे में आकाश आनंद, जैसे नेता की बसपा को जरूरत है. आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के उभार की काट आकाश आनंद ही हैं. यह मायावती की अस्तित्व बचाने की रणनीतिक मजबूरी भी है. आकाश आनंद की रणनीति पर ही चलकर काम करने वाली हैं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here