बांग्लादेश मामले में विरोध प्रदर्शन पर भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया|

विश्वनाथ प्रताप सिंह

वाराणसी/संसद वाणी : आज आजाद अधिकार सेना ने जोनल अध्यक्ष-इंजीनियर आर.के.श्रीवास्तव के नेतृत्व में बांग्लादेश मामले में केंद्र सरकार की नीतियों के संबंध में जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर एडीएम (सिटी) आलोक कुमार वर्मा के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया|
बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हमले होने की खबरें आ रही हैं. दूसरी ओर उन घटनाओं के नाम पर भाजपा व उसके अनुषांगिक संगठनों द्वारा देश में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिशें की जा रही हैं |


इन सब के बीच केंद्र सरकार पूरी तरह मौन है,केंद्र सरकार की अस्पष्ट और लचर नीति के कारण दोनों जगह स्थितियां बद से बदतर होती जा रही हैं |आजाद अधिकार सेना ने इस संबंध में विरोध प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से स्पष्ट और सुदृढ़ नीति बना कर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हिंसा को रोकने तथा देश के अंदर सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने वालों पर प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की,विरुद्ध प्रदर्शन के दौरान मंडल अध्यक्ष-श्री अरविंद सिंह, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष दीपेश खरे, एड. सत्य प्रकाश सोनकर आदि मौजूद रहे |

More From Author

पुलिस कमिश्नर के आदेश पर बैंक व आसपास खड़े संदिग्धों के खिलाफ चला अभियान

विवाहिता के साथ मारपीट करने वालो के खिलाफ कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *