विश्वनाथ प्रताप सिंह
चोलापुर/संसद वाणी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर वाराणसी के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर जगदीशपुर का आकस्मिक निरीक्षण एनएचएम की एमडी पिंकी जोवल आईएएस के द्वारा किया गया।
उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी डॉक्टर संदीप चौधरी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा एस.एस. कनौजिया, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर डॉक्टर आर.बी. यादव मौजूद रहे।
उपकेंद्रों पर दी जाने वाली समस्त सुविधाओं की जांच एमडी एनएचएम के द्वारा किया गया।उपकेंद्र जगदीशपुर की एएनएम सरोज ने सामान्य प्रसव एवम टीकाकरण कार्यक्रम के समस्त दस्तावेज को दिखाया जिसको देखकर एमडी एनएचएम ने संतोष व्यक्त किया।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर सीएचओ यश शर्मा ने मरीजो को दी जाने वाली सुविधाओं को बताया मौके पर कुछ मरीज भी मिले जिनसे एमडी मैडम ने बात किया और सभी मरीजों ने दी जाने वाली सुविधाओं से संतुष्टि व्यक्त किया। केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा एवं 24 घंटे कॉलिंग के लिए लैंडलाइन फोन को एक्टिव पाया गया जिससे कोई भी मरीज आकस्मिक समय में कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकता है।आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर इस समय करीब 14 तरह की खून जांचे की जाती है एवं प्राथमिक उपचार के साथ-साथ दवाएं भी दी जाती हैं। मौके पर पर्याप्त मात्रा में दवाएं पाई गई कुछ और दवाओं को अति शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए एमडी महोदया के द्वारा आदेशित किया गया। निरीक्षण के समय जितेन्द्र यादव, संदीप सिंह, शिखा श्रीवास्तव, एवम राजेश श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।