विश्वनाथ प्रताप सिंह
सिंधोरा/संसद वाणी : थाना अंतर्गत सावन मास में चल रहा पावन पर्व पर सिंधोरा थाना प्रभारी निकिता सिंह ने की फूट पेट्रोलिंग कावड़ यात्रियों किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो सके उनके लिए जगह-जगह पर पैनी निगाह बनाई हुई हैं कीं किसी कावरियों को कोई दिक्कत ना हो अपराधियों पर भी उनकी निगाह बनी हुई है क्षेत्र के राहगीरों को उन्होंने बताया कि अगर कोई भी परेशानियां अगर आ रही हो
आप अपनी समस्याओं को आप लोग थाने पर आकर अपनी सूचना दे सकते हैं थाना प्रभारी निकिता सिंह की क्षेत्र कीं जनता काफी ज्यादा खुश व उनके अच्छे कार्यों की चर्चा सिंधोरा थाना क्षेत्र में चल रही |