पिंडरा/संसद वाणी : क्रिसमस डे के पूर्व संध्या में विभिन्न विद्यालयों में छात्र छात्राओं द्वारा क्रिसमस ट्री बनाकर ईसा मसीह को याद किया और समभाव से सेंटा क्लॉज को भी अपने मॉडल में प्रदर्शित किया।
ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल फुलपुर में भी क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर छोटे छोटे बच्चे सेंटा क्लॉज के रूप में नजर आए।
प्राथमिक विद्यालय जमापुर में क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर छात्र व छात्राओ ने क्रिसमस ट्री का मॉडल बनाकर लाया। इन मॉडल में सबसे अच्छे माडल को पुरस्कृत किया गया।
जिसमें अंश पटेल, श्रेया वर्मा व अर्पिता को प्रथम तथा अर्चित पटेल, आयुष वर्मा व अन्नू पटेल को द्वितीय तथा राजेश्वर गुप्ता, मरियम, उन्जला खानम ,खुशी, शीतल व आयुषी को तृतीय स्थान मिलने पर उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस दौरान ईसा मसीह व सेंट क्लॉज के बारे में बताया गया।
इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय फुलपुर, सुरही, जाठी, तिवारीपुर , धरसौना समेत अनेक स्कूलों में मनाया गया।