पिंडरा/संसद वाणी : शासन अब ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित होटल व लान की जानकारी एकत्र कर उनके गतिविधियों पर नजर रख रही है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के होटल व लान संचालको में हड़कंप दिखा।
शनिवार को शासन के निर्देश पर एलआईयू के इंस्पेक्टर विनोद कुमार चौबे व अन्य एलआईयू अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा करखियाव, पिंडरा, फूलपुर, मिराशाह, कथौली, बाबतपुर स्थित लान व होटल के रजिस्ट्रेशन के साथ वहां हो रहे गतिविधियों के बाबत जानकारी हासिल की। इस दौरान ज्यादातर लान व होटल बिना रजिस्ट्रेशन के चलते मिले। इस बाबत एलआईयू इंस्पेक्टर ने बताया कि शासन के निर्देश पर उक्त जांच शुरू किया गया है।