इस बार 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. अगर आजादी की तारीख यानी 15 अगस्त 1947 से गिनती की जाए तो देश को आजाद हुए 77 वर्ष पूरे हो चुके हैं. ऐसे में आजादी मिले 77 साल पूरे हो गए लेकिन स्वतंत्रता दिवस 78वां हैं. 

हर घर तिरंगा यात्रा के तहत जगह तिरंगा यात्री निकाली जा रही है. सड़कों से लेकर घरों की दीवार तक तिरंगे के रंगों में पटा हुआ है. इसकी सबसे जायदा खूबसूरत तस्वीर राजधानी दिल्ली से आ रही है. यहां बाइक पर हजारों की संख्या में लोग तिरंगा लहराते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि हर घर तिरंगा एक अभियान है जो आजादी का अमृत महोत्सव का हिस्सा है. इसकी शुरुआत 2021 में लोगों को तिरंगे को अपने घर लाने और भारत की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए की गई थी. इस पहल के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है. इस अभियान का असर कुछ इस कदर हुआ कि अब हर कोई शान इसका हिस्सा हो रहे हैं.

सभी राज्य स्वतंत्रता दिवस से पहले लोग तिरंगा यात्रा में शामिल होते हैं. कल गुजरात के अहमदाबाद में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसे गृह मंत्री अमित शाह ने प्रस्थान करवाया. इस दौरान गृह मंत्री खुद पैदल हाथ में तिरंगा लेकर इस भव्य तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने सरकारी आवास पर हर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

भारत के आन-बान और शान के प्रतीक तिरंगा

दो वर्ष पहले देश के आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन से जुड़कर लोगों ने पंच प्रण का संकल्प लिया था और आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में ‘हर घर तिरंगा’ के माध्यम से भारत के आन-बान और शान के प्रतीक तिरंगा को हर घर पर लहराने का काम किया. वहीं आज यानी 14 अगस्त को भारतीय सेना के जवानों ने 15 अगस्त को भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में लद्दाख के लेह में कर्नल रिनचेन स्मारक से हॉल ऑफ फेम तक तिरंगा यात्रा निकाली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here