छगन भुजबल और शरद पवार ने आज मुंबई में मुलाकात की। इसके अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। ऐसे में बीजेपी अहज स्थिति में दिख रही है।
महाराष्ट्र में फिर से सियासी हवा चलने लगी है। आज दोपहर अजित पवार गुट के मंत्री छगन भुजबल ने शरद पवार से मुलाकात की। इस मुलाकात के राजनीतिक पंडिट कई मयाने निकाल रहे हैं। पिछले दिनों भी कयास लग रहे थे कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले अजित पवार गुट कई नेता शरद पवार के पाले में चले जा सकते हैं। ऐसे में छगन भुजबल की ये मुलाकात भी उसी ओर इशारा करती है। इस पर महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मुलाकात के बाद ये तो छगन भुजबल बताएंगे कि मुलाकात क्यों हुई है?
असहज हो गई बीजेपी
दरअसल, आज अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल और शरद पवार की मुलाकात को लेकर बीजेपी असहज हो गई है लेकिन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने इस मुलाकात को विकास और सामाजिक कार्य से जोड़कर बताया। साथ ही कहा की छगन भुजबल इसका कारण बताएंगे। मुलाकात के बाद महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा ये तो छगन भुजबल बताएंगे की मुलाकात क्यों हुई।
‘सत्ता पक्ष और विपक्ष की ऐसी मुलाकात…’
आगे नागपुर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि छगन भुजबल और शरद पवार की मुलाकात इसका अर्थ महाराष्ट्र में जो घटनाक्रम चल रहा है, उसको लेकर चाहे वो विकास कार्य हो सामाजिक कार्य है इसको लेकर मुलाकात हो रही होगी। सत्ता पक्ष और विपक्ष की ऐसी मुलाकात होती रहती है लेकिन मुलाकात के बाद छगन भुजबल बताएंगे की ये मुलाकात किस कारण से हुई?