मऊ/संसद वाणी : जिले में अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय प्रधान संघ के लोगों ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। प्रधान संघ की मांग थी कि 73 वा संशोधन 1993 लागू किया जाए। कुछ दिन पहले सरकार ने वादा किया था कि प्रधानों की समस्याओं को अविलंब पूरा किया जाएगा।
बतातें चलें कि प्रधान संघ की मुख्य मांग थी कि गांव के विकास के लिए बनाए जाने वाली योजनाओं को किसी पंजीकृत ठेकेदार द्वारा एस्टीमेट और एमबी बनाने की अनुमति दी जाए। साथ ही प्रधानों के ऊपर जानलेवा हमलों को देखते हुवे उनको असलहे का लाइसेंस प्रदान किया जाए। वहीं मनरेगा के मजदूरों को 400 रुपए मजदूरी दी जाए। अपनी इन्हीं सब मांगों को लेकर अखिल भारतीय प्रधान संघ ने आज धरना दिया।