उत्तर प्रदेश से एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है. यहां एक प्रेग्नेंट भाभी को अपने ही देवर से प्यार हो गया. जब इस बात की जानकारी पति को लगी तो आग बबूला हो उठा. साथ ही महिला के पेट में पल रहे बच्चे को भी अपनाने से इंकार करने लगा. पति का आरोप था कि ये बच्चा उसका नहीं है. बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई फिर रिश्तेदारों के सलाह पर महिला के पति ने ऐसा कदम उठाया की चार गांव में इस कदम की तारीफ होने लगी.
वैसे तो कई शादियां आपने देखी होगी, जिसमें पति अपनी मर्जी से पत्नी की शादी प्रेमी से करा देता है, या फिर पत्नी पति की करा देती है लेकिन क्या आपने ऐसी शादी देखी है कि गर्भवती पत्नी की शादी पति ने किसी और से करा दी हो और आखिर क्यों? यह पूरा वाकया उत्तर प्रदेश के जौनपुर की है. जहां एक पति ने अपनी प्रेग्नेंट पत्नी की दूसरी शादी कर दी. इतना ही नहीं पति ही इस शादी में बाराती बन कर आया.
दरअसल आरोप है कि गर्भवती महिला का संबंध अपने देवर के साथ था. जब इसकी भनक पति को लगी तो उसने अपनी पत्नी को साथ रखने से इंकार कर दिया. साथ ही महिला के पेट में पल रहे बच्चे को उसने अपनाने से इंकार करते हुए कहा यह मेरा बच्चा नहीं है.
गर्भवती भाभी को देवर से हो गया प्यार
जानकारी के मुताबिक जौनपुर के बीबीपुर गांव की रहने वाले शिरोमणि गौतम के बेटे बहादुर गौतम की शादी बीते साल 26 मई 2023 को सरायख्वाजा क्षेत्र के रहने वाली सीमा के साथ हुई थी. शादी के बाद सीमा अपने ससुराल में रहने लगी. परिवार में सब कुछ ठीक चल रहा था. इस बीच हमेशा घर में रहने वाले छोटे देवर को अपनी भाभी काफी पसंद आ गई. इस बीच सीमा का भी परिवार के प्रति व्यवहार बदलने लगा था. वो पति से ज्यादा अपने देवर का ध्यान रखने लगी थी. धीरे-धीरे देवर-भाभी नजदीक आने लगे.
पति ने उठाया ऐसा कदम
इसकी भनक बहादुर गौतम को लगी तो उसने ये बात अपने माता पिता से साझा की. हालांकि घरवालों ने सभी को समझा बुझाकर मामला शांत कर लिया. इसी बीच सीमा प्रेग्नेंट हो गई. इसके बाद बहादुर का शांत भभक उठा और उसने अपनी पत्नी यानी सीमा और उसके बच्चे को अपना नाम देने से इंकार कर दिया. पति बहादुर का आरोप है कि यह बच्चा उसका नहीं उसके छोटे भाई का है.
धीरे-धीरे यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई. इसके बाद रिश्तेदारों की मर्जी से सीमा और सुंदर की कोर्ट मैरिज शादी करवा दी गई. उसके बाद इन दोनों ने जोगीवीर मंदिर में जा कर सात फेरे भी लिए. इस दौरान गौतम बहादुर में मंदिर पहुंचा और दोनों नए जोड़े को आशीर्वाद दिया.