वाराणसी/संसद वाणी : मेडिसिन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष एवम प्रोफेसर डॉ धीरज किशोर को 2024 का अमेरिकन कॉलेज ऑफ फिजिशियन की मानद फेलोशिप प्रदान किया गया है। यह फेलोशिप उन्हें चिकित्सा जगत में शोध एवं उच्च योगदान हेतु प्रदान किया गया। प्रोफेसर डॉ धीरज किशोर वर्तमान में मेडिसिन विभाग में कार्यरत है, एवं डायबिटीज रोग के सूक्ष्म कारणों के अनुशंधान में सतत कार्येरत हैं।

देश के विभिन्न साइंटिफिक कॉन्फ्रेन्स में डायबिटीज एवं मेटाबोलिक सिंड्रोम पर उनका अनुशंधान प्रशंशनीय रहा है।