जमीन की पैमाइश का विरोध कर अपने ऊपर डाला पेट्रोल, जमीन पर कब्जा नहीं छोड़ना चाहता था युवक, पुलिस हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुटी

आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आजमगढ़ के रानी की सराय थाना क्षेत्र के क्यामपुर धर्मकांटा में जमीन की पैमाइश का विरोध जताते हुए युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया। युवक द्वारा की जा रही इस हरकत को देखते ही वहां मौजूद पुलिसकर्मी व नायब तहसीलदार ने दौड़कर उसे पकड़ लिया और युवक के हाथ से पेट्रोल का बोतल छीनकर फेंक दिया। उस दौरान नायब तहसीलदार ने युवक को थप्पड़ मारा और पुलिस से डंडा छीन उस पर ताना भी। हालांकि आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह पूरा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा, जहां जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के क्यामपुर धर्मकांटा में दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। जिसमें एक पक्ष राम अवध के पक्ष में पत्थर नसब का आदेश हुआ था। राम अवध को विपक्षी संदीप उपाध्याय कब्जा नहीं करने दे रहा। बताया जा रहा है कि संदीप उपाध्याय अपनी जमीन से पांच बिस्वा अधिक जमीन पर कब्जा किया हुआ है, उसमें से तीन बिस्वा ही लिया जा रहा था पर आरोपी अपने कब्जे को छोड़ना नहीं चाहता।

जिसके कारण विवाद उत्पन्न हो रहा। राजस्व की टीम जब पैमाइश कर कब्जा दिलाने पहुंची तो आरोपी संदीप उपाध्याय अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया। वहां मौजूद पुलिस कर्मी तथा राजस्व टीम के साथ नायब तहसीलदार ने किसी तरह से बचा लिया। हालांकि उसे पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस मामले में एसपी सिटी ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार व पुलिस की टीम क्यामपुर गांव में गई थी जहां एक युवक अपने ऊपर पेट्रोल डाल दिया। इस प्रकरण में युवक के विरुद्ध मुकदमा कायम किया जा रहा है, शीघ्र ही चार्ज शीट न्यायालय प्रस्तुत की जायेगी।

More From Author

बेरोजगारों की संख्या में बेहिसाब वृद्धि, होश उड़ा देंगे NSSO के आंकड़े 

अंतर्राष्ट्रीय संस्थान इस्कॉन सेंटर (बावली मोड)आजमगढ़ द्वारा तीन दिवसीय जगन्नाथ यात्रा का कार्यक्रम पूर्ण भव्यता के साथ मनाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *