पिंडरा/संसद वाणी : तहसील के मानापुर में 72 बीघे जंगल की हो रही सीमांकन का किसानों द्वारा किये जा रहे विरोध के बीच मंगलवार को क्षेत्रीय सपा सांसद पहुची और महिलाओं की समस्या को सुना और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया।
सपा सांसद प्रिया सरोज सोमवार को दोपहर एक बजे के लगभग जब मानापुर (चनौली) पहुची तो उन्हें वहां की महिलाएं पुलिसिया उत्पीड़न करने की बात कर लिपट कर रोने लगी। जिसपर उन्होंने उन महिलाओं के आंसू पोछते हुए कहाकि जहा पर जो है वही रहेगा। इसके लिए जिला प्रशासन से बात करेंगे। यदि उनके नाम की जमीन है तो कोई नही ले सकता। उन्होंने इस बारे में पूरी जानकारी प्रशासन से लेकर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। लगभग एक घण्टे के दौरान अलग अलग महिलाओं से मिलती हुई कहाकि हम आप लोगों के कर्जदार है। किसी भी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे। किसान नेता सन्तोष पटेल ने सांसद से कहाकि वर्षो से हमारे पीढ़ी दर पीढ़ी लोग यहाँ रह रहे हैं और चकबंदी में चक कटने के साथ कई लोगों ने रजिस्ट्री शुल्क जमा कर बैनामा लिया तो उस समय जिला व तहसील प्रशासन कहा रहा। इसमें जितने भी राजस्व विभाग के लोग शामिल है उन्हें जेल भेजने की मांग की।
इस दौरान मानवाधिकार कार्यकर्ता प्रेम कुमार नट, बंटी खान, राजेश पटेल, जितेंद मिश्रा, राजकुमारी पटेल, सुखिया, प्रेमशीला, सुशीला समेत दर्जनों महिलाएं रही।
विधायक से मिले पीड़ित किसान, लगाई गुहार
पिंडरा तहसील के मानापुर गांव में जंगल जमीन में उनके रहन सहन को तहसील प्रशासन द्वारा लेने की घोषणा के बाद पीड़ित किसान सोमवार को विधायक से मिलकर गुहार लगाई।
सोमवार को सुबह क्षेत्रीय भाजपा विधायक डॉ अवधेश सिंह से मिले किसानों ने उनके रहन सहन के साथ जमीन के लिए गुहार लगाई। जिसपर विधायक ने सभी किसानों को पुनर्वास के साथ जमीन विहीन किसानों को जमीन दिलाने का आश्वासन दिया। विधायक से मिलने वाले किसानों में दिलीप पटेल, अर्जुन पटेल, सोमनाथ, भाईलाल, राजू पटेल, महेंद्र पटेल, व पप्पू पटेल समेत अनेक किसान रहे।