जनता ने जेब मे रखने वालो को सिखाया सबक – अजय राय

जीत के प्रति जताया सांसद ने जताया धन्यवाद।

पिंडरा/संसद वाणी : कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक अजय राय ने कहाकि पिंडरा की जनता ने इस बार इतिहास रचा और इंडिया गठबंधन को मत देकर जनता को जेब मे रखने वालों को सबक सिखाने का काम किया है।


उक्त बातें रविवार को रात्रि 7 बजे पिंडरा विस क्षेत्र के नयेपुर स्थित भागीरथी इंटर कालेज में आयोजित धन्यवाद सभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहाकि पिंडरा की जनता ने ईमानदारी दिखाई और सुख दुख में साथ रहने वाले को अपना जनप्रतिनिधि चुना। धन्यवाद सभा को सम्बोधित करते हुए नवनिर्वाचित मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज ने कहाकि जिस तरह जनता ने मेरे ऊपर विश्वास कर जिताया है उसे सही साबित करूंगा । जनता के बीच रहकर उनके समस्याओं को सुलझाने का काम करूंगा। चाहे वह काशी द्वार को लेकर किसानों की समस्या हो या फिर अमूल प्लांट में स्थानीय लोगों के उपेक्षा का प्रश्न हो।


इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजीव राम, श्रीप्रकाश सिंह, सुरेंद्र सिंह, विस अध्यक्ष मनोज यादव, प्रदेश सचिव कमलेश पटेल, रहीम शेख, विनोद भास्कर ,रामसेवकचौहान ,आरती सरोज,मालती पटेल , शान्तनु राय, लाल बहादुर दुबे ,मोहसीन रजा शास्त्री ,शहाबुद्दीन ख़ान, शहज़ाद ख़ान सहित दर्जनों सपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता रहे ।

More From Author

राम के अवध से ससुराल नेपाल तक, कैसा रहा ‘राम वन गमन पथ’ पर बीजेपी का प्रदर्शन?

सीडीओ ने निर्माणाधीन नाले में गन्दा पानी बहाने पर लगाया जुर्माना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *