पिंडरा/संसद वाणी : पिछले कई वर्षों से लगातार स्कूली कुश्ती को नई उचाईयों की ओर ले जाने वाले शिक्षक राम सेवक यादव को उत्तर प्रदेश स्कूल खेल संस्थान अयोध्या ने गोरखपुर में 29 सिंतम्बर से 3 अक्टूबर तक होने वाली प्रदेशीय कुश्ती में एक बार पुनः चयनकर्ता नियुक्त किया है।
शिक्षक राम सेवक यादव के साथ वाराणसी के ही नाथूराम यादव, आशीष यादव, सूबेदार यादव , प्रवीण यादव, सुश्री शिप्रा श्रीवास्तव को भी चयनकर्ता नियुक्त किया गया । जिला कुश्ती संघ वाराणसी व उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ ने शुभकामनाए दी। बताते चलें कि राम सेवक यादव वर्तमान समय में पिंडरा ब्लॉक में गणित विषय के एआरपी पद पर कार्यरत है। इस प्रदेशीय कुश्ती प्रतियोगिता में इनके अखाड़े से 4 छात्र पहलवान भी प्रतिभाग करेंगे।