FIR एक्ट्रेस कविता कौशिक अपने पति के साथ पिछले 4 दिन से जोशीमठ Kavita Kaushik in Joshimath में फंसी हुई हैं. वह अपने पति रोनित का जन्मदिन मनाने के लिए उत्तराखंड गई थीं लेकिन लैंडस्लाइड के कारण वहीं फंस गईं. कविता ने कहा कि वह बहुत परेशान हैं, उन्हें एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए काशीपुर जाना है लेकिन अब यह उनके लिए काफी मुश्किल लग रहा है.
Entertainment News: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक हाल ही में अपने पति के साथ उत्तराखंड गई थीं. बाद में खबर आईं कि वह लैंडस्लाइड के कारण जोशीमठ में फंस गई हैं और पिछले 4 दिनों से वहीं फंसी हुई हैं. कविता ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ जानकारी साझा करते हुए कहा कि वह अपने पति रोनित बिस्वास और अपने पालतू कुत्ते के साथ पिछले 4 दिनों से आर्मी कैंप में रह रही हैं और फिलहाल सुरक्षित हैं.
बहुत मेहनत कर रही है सेना
FIR एक्ट्रेस ने कहा कि पुलिस, आर्मी और बॉर्डर ऑर्गनाइजेशन सड़क को साफ करने में दिन रात लगे हुए हैं, लेकिन वे एक जगह से रोड साफ करते हैं तो दूसरी जगह लैंडस्लाइड हो जाता है जिसकी वजह से बहुत टाइम लग रहा है.
कविता ने बताया कि हालांकि सभी टूरिस्ट सुरक्षित हैं. ये बहुत डरावना है लेकिन मैं उत्तराखंड पुलिस और आर्मी को सलाम करती हूं कि वो सभी सैलानियों की सुरक्षा और आराम का ध्यान रख रहे हैं.
जन्मदिन मनाने गई थीं कविता
बता दें कविता अपने कुत्ते और अपने कजिन के साथ अपने पति रोनित का जन्मदिन मनाने उत्तराखंड गई थीं लेकिन लैंडस्लाड के कारण वहीं फंसी रह गईं.
कविता पल-पल की अपडेट अपने फैंस के साथ साझा कर रही हैं. कविता ने बताया कि बद्रीनाथ के दर्शन करने के बाद वे माना गांव गए जो चीन की तरफ है. वह गांव स्वर्ग जैसा है. यहां मौजूद झरनों में हम नहाए और ट्रेकिंग की, लेकिन उसी दिन वहां लैंडस्लाइड हो गई और उसके बाद हम तीन दिन के लिए माना में फंसे रहे. जब वहां से निकले तो हम जोशीमठ गए. जब यहां से निकलने की कोशिश की तो यहां भी लैंडस्लाइड हो गया. अब हम पिछले 3 दिन से यहीं फंसे हैं.
वॉशरूम के लिए 200 रुपए चार्ज कर रहे होटल
कविता ने बताया कि रेस्टोरेंट व होटल वाले वॉशरूम इस्तेमाल करने के लिए सैलानियों से 200 रुपए चार्ज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब आर्मी के लोगों को यह पता चला तो वे वहां गए और उन्होंने होटलवालों से सैलानियों की मदद करने को कहा.
कविता ने कहा कि मैं पिछले 4 दिनों से यहां फंसी हुई हूं और अब मैं परेशान हो गई हूं. हम जल्द से जल्द देहरादून पहुंचना चाहते हैं क्योंकि मुझे काशीपुर जाकर एक जरूरी इवेंट अटेंड करना है. मैं उसे लेकर परेशान हूं. उम्मीद कर रही हूं कि मुझे अपना कमिटमेंट ना तोड़ना पड़े क्योंकि यह मुझे पसंद नहीं.