यूट्यूबर ध्रुव राठी के खिलाफ महाराष्ट्र नोडल साइबर पुलिस की तरह से एक FIR दर्ज होने का दावा किया गया है. यह एफआईआर एक फेक पोस्ट को लेकर की गई है जिसमें बीते दिनों लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी के खिलाफ विवादित पोस्ट सामने आया था जिसमें लिखा गया था कि अंजलि बिरला ने बिना एग्जाम दिए ही UPSC क्लियर किया है. पुलिस अब उस पोस्ट के मेन हैंडल का पता लगा रही है. हालांकि इस बीच ध्रव राठी का बयान भी सामने आ गया है.
भारतीय यूट्यूबर ध्रुव राठी एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. राठी के ऊपर महाराष्ट्र नोडल साइबर पुलिस की तरह से एक FIR दर्ज करने का दावा किया गया है. कहा जा रहा है यह एफआईआर एक फेक पोस्ट को लेकर हुई है. इस मामले में पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर जिस सोशल मीडिया के जिस एक्स हैंडल से ट्वीट किया गया है क्या वह ध्रुव राठी ही है.? इस बीच ध्रुव राठी का बयान भी सामने आया है,उन्होंने समाचार पत्रों में उनको लेकर प्रकाशित हो रही फेक खबरों पर आपत्ति दर्ज कराई है.
जानकारी के अनुसार ध्रुव राठी के खिलाफ यह FIR लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी के खिलाफ विवादित पोस्ट मामले में हुई है. पोस्ट के जरिए आरोप लगाया गया है कि उन्होंने बिना परीक्षा दिए ही सिविल सेवा परीक्षा क्लियर कर लिया है. कहा जा रहा है कि यह एफआईआर महाराष्ट्र साइबर सेल की तरफ से दर्ज की गई है.
ध्रुव राठी पर FIR दर्ज
ध्रुव राठी पर यह एफआईआर ओम बिरला के परिवार के सदस्य की तरफ से दी गई शिकायत के बाद दर्ज की गई है. इसमें कहा गया है कि पोस्ट के जरिए अंजलि बिरला के यूपीएससी परीक्षा को क्लियर करने को लेकर सवाल उठाया गया है जिसमें कहा गया है कि अंजलि ने बिना परीक्षा के ही इस एग्जाम को क्लियर किया है.
ध्रुव राठी ने क्या कहा?
हालांकि ध्रुव राठी का अभी इस मामले को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है. बता दें कि ध्रुव राठी बहुत जल्द पिता बनने वाले हैं, इसकी जानकारी उन्होंने ने ही सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ तस्वीर साझा कर दी है.