विश्वनाथ प्रताप सिंह
सिंधोरा/संसद वाणी : थाना प्रभारी नें सुनी थाना दिवस के अवसर पर थाना प्रभारी निकिता सिंह द्वारा पीड़ितों की फरियाद सुनकर उनके प्रार्थना पत्रों पर कार्रवाई के लिए मातहतो को निर्देश दीं व यथाशीघ्र मामले को निस्तारित करने को कहा। इस दौरान दर्जनों पीड़ित थाने पर पहुंचकर अपनी फरियाद सुनाई।जन सुनवाई के दौरान प्रभारी नें कहा की सिंधोरा पुलिस आप लोगों के साथ है |