वाराणसी/संसद वाणी : सहित संपूर्ण भारत में स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुके वाराणसी के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ० सौरभ मौर्या ने अपना 206वाँ रक्तदान संपन्न किया। विज्ञप्ति जारी कर डॉ० सौरभ मौर्या ने बताया कि वाराणसी के ब्लड बैंकों की स्थिति इस समय रक्त विहीन हो चुकी है, तमाम अस्पतालों में मरीजों को ब्लड और प्लेटलेट की जरूरत है और रक्तदाता नदारत हैं, इसका सीधा कारण है जागरूकता की भारी कमी और आज के समय में इंसानियत का ना होना। डॉ० सौरभ मौर्या ने बताया कि वाराणसी के लहरतारा स्थित कैंसर अस्पताल में एक मरीज को ब्लड और प्लेटलेट दोनों की जरूरत थी और यह खबर सुनते ही उनके द्वारा सीधे अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचकर 155वीं बार प्लेटलेट दान किया गया एवं पूर्व में 50 बार व्होल ब्लड डोनेशन कर डॉ० सौरभ मौर्या द्वारा 206वाँ रक्तदान संपन्न किया गया। डॉ० सौरभ मौर्या ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने आप को मानसिक तौर पर तैयार रखें और ब्लड बैंकों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान एवं प्लेटलेट दान करें, जिससे जरूरतमंदों को बिना किसी कष्ट के रक्त मिल सके।