विश्वनाथ प्रताप सिंह
वाराणसी/संसद वाणी : कैंट चंदुआं क्षेत्र के छित्तूपुर स्थित कैंसर अस्पताल के पास बर्फीले पर्वत पर श्री कृष्ण झांकी सजाई गई। साथ ही हिम पर्वत पर शिवलिंग की स्थापना भक्तो के लिए आकर्षक रही। कृष्ण झाकी में श्री कृष्ण जन्मोत्सव, बाल लीला और राधे कृष्ण विग्रह सहित उनकी सभी लीलाओं को दर्शाया गया था। जिसको देखने के लिए सोमवार की देर रात तक भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। भक्तों की सुविधा के लिए कमेटी के अध्यक्ष रामबाबू मौर्य, शिवम, शिवांक मौर्या,प्रियांशु, सत्यम, तुषार सहित दर्जनों सक्रिय सदस्यो ने झांकी देखने आने वाले भक्तो का सहयोग किया।