पिंडरा/संसद वाणी : ग्रामीण क्षेत्रों में जन्माष्टमी के दूसरे दिन दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन दो दर्जन स्थानों पर हुई। जिसमें दर्जनों युवकों की टोली ने भाग लिया। क्षेत्र के पिंडरा, फूलपुर, कठिराव, मंगारी, सिंधोरा, कुआर, गरथमा , थाना गांव समेत अनेक गांवों व बाजारों में दही हांडी प्रतियोगिता हुई। जिसमें युवाओं में जोश दिखा। इस दौरान मटका फोड़ने के लिए इनाम रखे गए। जिसे पाने के लिए टीम जी जान से लगी हुई थी। थाना गांव में पिंडरा कठिराव मार्ग पर आयोजित प्रतियोगिता में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण व राहगीर दही हांडी प्रतियोगिता का लुफ्त उठाया।