36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव काफी हर्षोल्लास, उमंग एवं भक्ति भाव के साथ मनाया गया

सुशील चौरसिया

वाराणसी/संसद वाणी : 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव काफी हर्षोल्लास , उमंग एवं भक्ति भाव के साथ मनाया गया
सर्वप्रथम भक्तिमय, संगीतमय कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमान सेनानायक महोदय डॉ अनिल कुमार पाण्डेय (आईपीएस) के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
इस अवसर पर सुप्रसिद्ध गायिका आस्था शुक्ला द्वारा काफी सुंदर व मधुर कृष्ण भजन की प्रस्तुति दी गई. जिसे सुनकर श्रोतागण भाव -विभोर हो गए. कार्यक्रम के अंतर्गत बाहर से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई एवं वाहिनी के जवानों द्वारा भी सुंदर प्रस्तुति दी गई. जिसके अंतर्गत कृष्ण भजन, शिव भजन, शिव तांडव स्त्रोत की प्रस्तुति दी गई.

सेनानायक महोदय द्वारा भी शिव स्तुति का गायन किया गया.
इस कार्यक्रम में वाहिनी के जवानों ने भक्तिमय संगीत का प्रस्तुतीकरण किया उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया.
इसके अलावा वाहिनी कर्मियों के बच्चों द्वारा व्यक्तिगत/सामूहिक नृत्य/भजन का मनमोहक प्रस्तुतीकरण किया गया.
इस अवसर पर सेनानायक महोदय द्वारा अपने संबोधन में सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई. एवं श्री बांके बिहारी लाल के लीलाओं पर प्रकाश डाला गया.


इस अवसर पर वाहिनी बैंड टीम द्वारा भी सुंदर मधुर धुनों का प्रस्तुतीकरण किया गया. वाहिनी बैंड टीम को श्रीमान सेनानायक महोदय द्वारा नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया.
एवं सुंदर प्रस्तुतीकरण दे रहे कलाकारों को भी नगद पुरस्कार दे कर पुरस्कृत किया गया.
वाहिनी में भव्य पंडाल का निर्माण करवाया गया था. जिसमें बांके बिहारी लाल को विराजमान किया गया.झांकी के दर्शन हेतु वाहिनी कर्मियों सहित पूरे वाराणसी से आम जनमानस की भीड़ शाम से ही उमड़ पड़ी थी.
ठीक मध्य रात्रि में श्री बांके बिहारी लाल जी दर्शन दिए.भगवान का विधिवत पूजन सेनानायक महोदय एवं उनकी धर्मपत्नी द्वारा किया गया एवं हवन आरती की गई.श्री कृष्ण लला के दर्शन पाकर हजारों की संख्या में उपस्थित भक्त श्री कृष्ण जी के जयकारे लगाए तथा अपने जीवन को धन्य किए.
अंत में समस्त भक्त जनों के बीच प्रसाद एवं चरणामृत का वितरण किया गया. भक्तों द्वारा श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया गया.
इस समस्त कार्यक्रमों में राजेश कुमार -सहायक सेनानायक कैलाशनाथ यादव -शिविरपाल भगवान सिंह यादव – सूबेदार मेजर सहित वाहिनी के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण,पीएसी पारिवारिक सदस्य एवं हजारों- हजार की संख्या में जनता -जनार्दन उपस्थित रहे…

More From Author

तराँव ग्राम सभा में भब्य रूप में मनाया गया श्री कृष्ण जन्मआष्ट्मी

बर्फीले पर्वत पर सजी कृष्ण लीला की झांकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *