5 दिवसीय प्रशिक्षण में सन्दर्भदाता के रूप में हुए प्रशिक्षित शिक्षक

वाराणसी/संसद वाणी : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,सारनाथ के सभागार में 5 दिवसीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को हुआ।जिसमे सन्दर्भ दाता के रूप मे डायट मेंटर अरविन्द सिंह, लालधारी यादव, एस आर जी राजीव सिंह, अखिलेश्वर गुप्ता व कुंवर भगत सिंह द्वारा जनपद मे कार्यरत समस्त विकास क्षेत्रों के 45 ए आर पी को कक्षा 1से 3 मे चलाये जा रहे भाषा व गणित विषयो के संरचित पाठ्यक्रम आधारित शिक्षण तथा कक्षा 4 व् 5 मे सन्दर्शिका आधारित शिक्षण करने हेतु वर्तमान शैक्षिक सत्र 2024-25 मे सभी प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालय के समस्त शिक्षको को प्रशिक्षित करने हेतु ब्लॉक सन्दर्भ दाता के रूप मे प्रशिक्षित किया गया।

साथ ही इस नये सत्र मे कक्षा 1 व 2 मे भाषा,गणित व अंग्रेजी की नयी पुस्तकों क्रमशः सारंगी, आनंद मय गणित,व मृदंग के प्रभावी शिक्षण हेतु भी ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण के संयोजक रहे संस्थान के प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ल ने प्रतिभागियों को समापन सत्र मे सम्बोधित करते हुए कक्षा रूपांतरण व कक्षा पद्धतियों को बेहतर बनाने के कई टिप्स दिये ।उनके द्वारा एआरपी को प्रभावी सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करने हेतु व्यावहारिक सुझाव व निर्देश दिये गये। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे एल एल एफ संस्था सहयोगी की भूमिका मे रही।

More From Author

एनसीसी कैडेटस ने मनाया कारगिल विजय युद्ध

बिजली चोरी में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *