वाराणसी/संसद वाणी : खत्री हितकारिणी सभा वाराणसी एवं खत्री हितकारिणी महिला शाखा एवं खत्री हितकारिणी युवा सभा के संयुक्त तत्वाधान में ‘विजयोत्सव 2024’ का समापन समारोह आज सरस्वती इंटर कॉलेज सुडिया में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी अशोक धवन अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं एवं समारोह हमारे आने वाली पीढ़ी में संस्कार के बीजारोपण का कार्य करेंगे और वह भविष्य में समाज के लिए उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर ने कहा कि सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों के आगे आने लिए हर संभव उपाय कर रही है और समाज के हर व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच सके यही सरकार की प्रथम प्राथमिकता है उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं महिलाओं एवं बच्चों में आत्मविश्वास एवं स्वावलंबन की भावना उत्पन्न करती हैं और प्रोत्साहित करती हैं कि वह समाज में अपनी एक अलग छवि प्रस्तुत कर सकें।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ प्रभु श्री राम के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं जातिगान से हुआ। इसके पश्चात नियति कपूर एवं कुमारी नेहा ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। इसके पूर्व प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयादशमी पर खत्री हितकारिणी सभा के अध्यक्ष दीपक बहल , सपना बहल, मुकुल लाल टंडन ,विजय रमन सेठ ,डॉ अश्वनी टंडन, डॉ अनुराग टंडन ने शास्त्रोक्त शस्त्र पूजन की परंपरा का निर्वहन किया। इसके पश्चात पूर्व में हुई विभिन्न आयु वर्ग की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, बूगी-वूगी डांस प्रतियोगिता और म्यूजिकल चेयर का फाइनल राउंड संपन्न हुआ । कार्यक्रम के दौरान विभिन्न समाचार पत्रों से पधारे विशिष्ट पत्रकारों का सम्मान खत्री हितकारिणी सभा की तरफ से किया गया
कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत मुख्य सलाहकार सुनील मेहरोत्रा ने किया कार्यक्रम का संचालन गोपाल जी सेठ, नवीन सेठ ने किया
कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक संजय मल्होत्रा, वंदना मल्होत्रा, हनीश कपूर मुकेश कक्कड़, विनीत मेहरा विजय मेहरोत्रा पवन मेहरोत्रा शरद सैगल, हरीश वालिया, अशोक खन्ना, सुदेश खन्ना, डॉक्टर नीरज खन्ना विशाल कपूर मनीष कपूर जया कपूर, राधा सरीन, विवेक खन्ना ,अमन मेहरा ,राहुल खनेजा, मोना खन्ना, श्वेता मल्होत्रा, सागरिका मेहरोत्रा, सिमरन कपूर मीनू नीतू कपूर मेहरा ,सरिता मेहरोत्रा पूनम खन्ना रीता बजाज, शालिनी बर्मन ज्योति सेठ आदि रहे। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों एवं कलाकारों का आभार एवं धन्यवाद खत्री हितकारिणी सभा के महामंत्री शम्मी खत्री ने किया।