लोक मंगल के लिए मंगला आरती में बाबा विश्वनाथ का तिरंगे से किया गया श्रृंगार
श्री काशी विश्वनाथ धाम में हुआ ध्वजारोहण, लोक कल्याण के लिए हुआ सामूहिक महारुद्राभिषेक
सत्य सनातन सर्वत्र सनातन के भाव के साथ राष्ट्रीयता से ओत -प्रोत दिखा बाबा का दरबार
वाराणसी/संसद वाणी : सनातन का शिखर संस्थान काशी पुराधिपति का दरबार धर्म के साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीयता का संदेश भी दिया। बाबा विश्वनाथ का विशेष तिरंगा स्वरूप श्रृंगार की शुरुआत महादेव के मंगला आरती से शुरू हुआ। श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को तिरंगा के थीम पर योगी सरकार ने सजाया था।
हर घर लगे तिरंगे से काशी का घर-घर आजादी की जश्न में झूमता हुआ दिखाई दिया।देवालयों में भगवा के साथ तिरंगा रंग चटक हो गया था । राष्ट्रीय पर्व और सावन में काशी में केसरिया और तिरंगे की अद्भुत छटा देखने को मिली। बाबा विश्वनाथ श्रावण के अपने प्रिय माह में भक्तों को आशीर्वाद दे रहे हैं तो वहीं देश को राष्ट्रीयता का सन्देश भी देते नज़र आये। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर बाबा की मंगला आरती में तिरंगे रंग से श्रृंगार किया गया। सीइओ ने विश्वनाथ धाम के प्रशासनिक कार्यालय नीलकंठ भवन में ध्वजारोहण किया और कॉरिडोर में स्थित भारत माता के भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्र की एकता, अखंडता, संप्रभुता, शांति, प्रगति एवं विश्व के समग्र कल्याण हेतु श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के लोगो ने एवं श्रद्धालुओं के साथ एक सामूहिक महारुद्राभिषेक धाम स्थित अविमुक्तेश्वर महादेव पर किया ।
गॉव से लेकर शहर तक निकले तिरंगा यात्राओं ने लोगो में देश प्रेम का जज़्बा भरता रहा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या से ही शहर तिरंगा रौशनी से नहाया हुआ दिखने लगा था। जिसमे सरकारी और गैर सरकारी दोनों भवन शामिल है।