सर्राफा कारोबारी पर गोली मारकर लूट का प्रयास करने वाला पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

आजमगढ़/संसद वाणी : सर्राफा कारोबारी पर गोली मार कर लूट का प्रयास करने वाला पुलिस मुठभेड़ में हुआ गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बाईपास नहर पुलिया के समीप सुबह पुलिस मुठभेड़ में बीती शाम को सर्राफा कारोबारी पप्पू सिंह से गोली मारकर लूट का प्रयास करने वाला अभियुक्त पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है। बता दें कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार में रविवार की देर शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे पीपी ज्वेलर्स नाम की दुकान चलाने वाले आभूषण व्यवसाय को लूटने की कोशिश की थी। नाकाम होने पर बदमाशों ने व्यवसायी को गोली मार दी थी।

गोली चलने की आवाज से बाजार में अफ़रा तफरी मच गई थी। एक गोली जमीन पर व दूसरी व्यवसाय के कंधे पर लगी थी। बदमाश लूट में सफल नहीं हुए थे और घटना के बाद तुरंत भाग निकले। आसपास के लोग घायल व्यवसाय को सीएचसी मोहम्मदपुर ले गए जहां डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। मामले में एसपी सिटी ने पांच टीमों का गठन किया था। इसी क्रम में पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई थी। तभी सुबह सूचना मिली की घटना में शामिल फरदीन अपने साथी संग बाईपास नहर पुलिया के पास से मोटरसाइकिल से जाने वाला है। पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया जिसमें पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। इसी में फरदीन के दाहिने पैर में गोली लगी है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि घटना के समय फरदीन बाहर मोटरसाइकिल पर इंतजार कर रहा था। जबकि इसका दोस्त अंदर दुकान में घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद मोटरसाइकिल से लेकर उसको फरार हो गया था।

More From Author

गंभीरबन में आरटीओ कार्यालय भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा, सहायक अभियंता ने कहा 8 से 10 दिनों में कर देंगे हैंडओवर, कार्यालय के जल्द शुरू होने की उम्मीद

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच: स्वस्थ जीवनशैली की ओर कदम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *