02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की कुल 13 अदद मोटरसाइकिलें बरामद
वाराणसी/संसद वाणी : पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन चंद्रकांत मीणा के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन सरवणन टी. के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैंट विदुष सक्सेना के कुशल नेतृत्व में इलेक्ट्रानिक सर्विलांस व मुखबिर की सहायता से थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी के घटना का सफल अनावरण करते हुए मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वांछित अभियुक्तगण
1. सोनू राजभर उर्फ सत्यम कुमार पुत्र नत्थू राम निवासी कमौली कपरेटिव थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी 2.संदीप यादव पुत्र स्व0 बचाउ यादव निवासी कमौली तालेब थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी को छोटी
कटिंग मैदान नदेसर से आज गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की कुल 13 मोटरसाइकिलें बरामद की गयीं। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन महोदय द्वारा 25000/- रु0 नकद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गयी।
घटना/पूछताछ का विवरण-
नववर्ष – 2025 आगमन के दृष्टिगत क्षेत्र भ्रमण के दौरान थाना कैण्ट पुलिस को सूचना मिली कि छोटी कटिंग मैदान के पास दो व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिल बेचने के लिये आये हैं यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर छोटी कटिंग मैदान के पास पहुँचकर हिकमत अमली का इस्तेमाल करते हुये तीन मोटर साइकिलो के साथ खड़े हुये दोनो व्यक्तियों को एक वारगी दबीश देकर पकड़ किया,पकड़े गये दोनो व्यक्तियों से नाम पता पुछते हुये जामातलाशी लिया गया तो पहला व्यक्ति ने अपना नाम सोनू राजभर पुत्र नत्थू राम निवासी कमौली कापरेटिव थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष बताया जिसके कब्जे से वाहन सं0-UP62 CC 7748 हीरो होण्डा स्पेलेण्डर रंग ब्लैक व्हाईट ग्रैफिक्स बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताया कि मैंने इस मोटरसाइकिल को रेलवे प्लेटफार्म नम्बर 9 से चुराया है तथा दूसरी वाहन स्पलेण्डर प्लस रंग ब्लैक व्हाईट ग्रैफिक्स बिना नम्बर प्लेट कब्जे से बरामद हुआ, जिसके बारे में पूछने पर बताया कि साहब मैंने इस मोटरसाइकिल को लगभग 20 दिन पहले होटल ताज के बगल से चुराया था, पकड़े गये दूसरे व्यक्ति से नाम पता पूछते हुये जामातलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम संदीप यादव पुत्र स्व0 बचाउ यादव निवासी कमौली तालेब थाना चौबेपुर कमि0 वाराणसी बताया जिसके कब्जे से मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट जिसका चेचिस नम्बर MBLHAW09XKHH73874 बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि इस मोटरसाइकिल को मैंने अर्दली बाजार से लगभग 2 महीना पहले चुराया था, पकड़े गये दोनों व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो हीलाहवाली करते हुये बताये कि हम लोग शादी विवाह मेला बाजार घूम फिर कर मोटरसाइकिल की चोरी करते हैं आज हम दोनों लोग नये साल के आगमन पर इन चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। अभियुक्तगण की निशानदेही पर पास की झाड़ियों में 10 अन्य मोटरसाइकिलें भी बरामद की गयी।