वाराणसी/संसद वाणी : आज दिनांक 28.12.2024 को सुबह में एक करोड़ पांच लाख रु शासकीय धन के आरोपी सेवानिवृत नायब तहसीलदार रामप्रीत यादव पुत्र श्रीपाल यादव निवासी ग्राम अलनाभारी थाना महाराजगंज जनपद अयोध्या को आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी ने निवास स्थान से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।आरोपी जनवरी 2020 में जनपद सुल्तानपुर के तहसील कादीपुर से नायब तहसीलदार के पद से सेवानिवृत हो चुका है।
माह अक्टूबर 2016 में सुल्तानपुर जनपद में पूर्वांचल एक्सप्रेस की जमीन अधिगृहित करने के लिए शासन ने जिले में बजट भेजा था। आरोपी द्वारा इस बजट में से भू-स्वामी को भुगतान करने के लिए 01 करोड़ 05 लाख रुपया बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा कादीपुर से निकाला गया था। बैंक से पैसा आरोपी द्वारा तहसील के कर्मचारियों और सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों के साथ सरकारी जीप से दो बोरियों में उपकोषागार तहसील कादीपुर में डबल लॉक में रखा गया था। सुरक्षा के दृष्टिगत ड्यूटी तैनात थी। अगले दिन डबल लॉक का ताला काटकर दोनों बोरी सहित रुपया चोरी की घटना हो गई। लॉक की एक चाभी आरोपी के पास तथा दूसरा चाभी कैशियर के पास था। तत्सम आरोपी तहसील कादीपुर में नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्त था। घटना के संबंध में खजांची शिलाजीत दुबे द्वारा थाना कादीपुर पर चोरी का अभियोग दिनांक 15.10.2016 को पंजीकृत कराया गया था। ईओडब्ल्यू वाराणसी ने जांच में आरोपी की संलिप्तता पाया है। आरोपी द्वारा सह अभियुक्तों से मिलीभगत करके शासकीय धन गबन की पुष्टि हुई है।
गिरफ्तारी पुलिस महानिरीक्षक ईओडब्ल्यू लखनऊ एवं पुलिस अधीक्षक लाल साहब यादव निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक श्री सुनील कुमार के पर्यवेक्षण में गठित टीम-निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा, स्वामीनाथ प्रसाद,मुख्य आरक्षी हेमंत सिंह और सरफराज अंसारी ईओडब्ल्यू वाराणसी के द्वारा किया गया है।