Food Scanner App: क्या आप जानते हैं कि जो खाना आप खा रहे हैं वो सही भी है या नहीं? अगर नहीं पता है तो यहां हम आपको ऐसी ऐप के बारे में बता रहे हैं जो आपको किसी प्रोडक्ट के बारे में बताएगी कि क्या ये खाने लायक है या नहीं.
खाने को लेकर आज के समय में हम काफी ज्यादा सचेत हो गए हैं. सिर्फ हेल्दी खाने पर ही जोर दिया जा रहा है और जितना हो सके उतना हेल्दी खाने की कोशिश कर रहे हैं. मार्केट में कई ऐसे प्रोडक्ट आते हैं जिनकी पैकेजिंग तो काफी अच्छी होती है लेकिन उन्हें बनाने में जिन चीजों का इस्तेमाल किया जाता है वो नुकसानदेह होते हैं. कई प्रोडक्ट्स खुद को सबसे हेल्दी बताते हैं लेकिन क्या ये सही में हेल्दी होते हैं. अब आप सिर्फ पढ़कर तो पता नहीं लगा पाएंगे लेकिन इसे स्कैन कर आप जरूर पता कर सकते हैं कि इसका पता कैसे लगाना है.
एक ऐसी ऐप मौजूद है जो प्रोडक्ट को स्कैन कर उसके बारे में सबकुछ बताता है. इस ऐप का नाम Xume है. यहां से आप यह जान पाएंगे कि क्या प्रोडक्ट खाने लायक है या फिर नहीं. इसे प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. चलिए जानते हैं Xume ऐप के बारे में.
इस तरह काम करेगी ये ऐप:
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड करना होगा.
इसके बाद ऐप ओपन करें और साइनअप करें. यहां आपसे कई डिटेल्स मांगी जाएंगी जिनमें आपका नाम, उम्र, मोबाइल नंबर और बाकी कि डिटेल्स एंटर करनी होंगी.
यहां आपको ऐप का पासवर्ड रखना होगा. इसके बाद डाइट के बारे में भी बताना होगा.
डाइट और एलर्जी के बारे में पूछा जाएगा और इसके बाद यह पूरी तरह सेटअप हो जाएगी.
यहां से आप आसानी से किसी भी प्रोडक्ट को स्कैन कर चेक कर पाएंगे और यह देख पाएंगे कि क्या वो आपके लिए सही है या नहीं.
प्रोडक्ट के इंग्रेडिएंट्स वाले हिस्से को स्कैन करें. आप प्रोडक्ट का नाम भी लिखकर चेक कर सकते हैं.
ऐसा करने से आपको प्रोडक्ट के बारे में पता चल जाएगा कि वह प्रोडक्ट कैसा है.
क्या पूरी तरह फ्री है ये ऐप:
यह ऐप पूरी तरह से फ्री नहीं है. आपको कुछ दिन तक फ्री में ऐप का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा. फ्री ट्रायल खत्म होने के बाद आपको पैसे देने होंगे. इसका मंथली पैक 1,299 रुपये का है. वहीं, वार्षिक प्लान 8,399 रुपये का है.