द्वापर और त्रेता युग से रहा है संबंध नियार स्थित वनस्पति देवी मंदिर का
महेश यादव
दानगंज/संसद वाणी: चोलापुर क्षेत्र के ग्राम सभा नियार डीह स्थित गोमती नदी के तट पर स्थित मां वनस्पति देवी घाट के सुन्दरी करण के लिए पर्यटन विभाग ने 236 लाख रुपये की योजना स्वीकृत की है । जिसका भूमिपूजन मंगलवार को विद्यान सभा अजगरा के विधायक त्रिभुवन राम ने किया ।
भूमिपूजन के दौरान शिवाजी सिंह, अनील चौबे, अमित श्रीवास्तव,विनोद सिंह, रविन्द्र मिश्रा, मनोज मिश्रा , राज सेठ अरविंद सेठ, सुमत प्रताप,रविन्द्र कन्नौजिया,राणा चौहान, शाश्वत मिश्रा,सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।