गांव और स्कूल के विकास में योगदान देने का दिया आश्वासन।

पिंडरा/संसद वाणी : पिंडरा ब्लॉक के जमापुर ग्राम सभा का शुक्रवार को अम्बुजा फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट चंद्रकांत कुंभानी ने स्वास्थ्य, शिक्षा व कृषि क्षेत्र में फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे सेवाओ के बारे में जानकारी लेने पहुचे। इस दौरान ग्रामीण महिला व पुरुषों के अलावा स्कूल के छात्र छत्राओ से मिले।
अम्बुजा फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट सुबह साढ़े 10 बजे जमापुर गांव पहुचने पर सबसे पहले किसानों के बीच पहुचे और उनके साथ दरी पर बैठकर अम्बुजा फाउंडेशन व एचडीएफसी बैंक के द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पेयजल पर जानकारी लेने के साथ फीडबैक भी लिया। उन्होंने किसानों को जैविक व प्राकृतिक ढंग से की जा रही खेती के बाबत जानकारी लेने के साथ खेतों तक गए। उसके बाद प्राथमिक विद्यालय जमापुर पहुचे। जहां पर अम्बुजा फाउंडेशन द्वारा 10 लाख रुपए खर्च कर विद्यालय में कराए गए कार्यो के बाबत छात्र छात्राओ से फीडबैक लिया। इस दौरान बच्चों से सामान्य ज्ञान और स्वास्थ्य और शिक्षा पर प्रश्न पूछा जिसका छात्रों ने बेबाकी से जबाब दिया। जिसका उन्होंने विजिटर बुक में भी सराहना की। लगभग एक घण्टे तक विद्यालय में बच्चों के बीच रहे। उन्होंने विद्यालय के विकास में सहयोग करने का अश्वासन दिया। इस दौरान फाउंडेशन के कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार, अंशु सिंह, पूनम सिंह और ममता समेत अनेक किसान महिला पुरूष के अलावा शिक्षक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here