श्रीकांत उपाध्याय

अमौली/चौबेपुर/संसद-वाणी: जल निगम पानी टंकी के नलकूप मोटर विगत 5 दिनो से खराब हो जाने से स्थानीय ग्राम अमौली,भदिवां,भगतुआ व सिरिस्ती के लोगों को पेयजल आपूर्ति की समस्या से जूझना पड़ रहा है। अमौली ग्राम प्रधान का कहना है कि इस जल निगम पानी टंकी से लगभग पांच हजार की आबादी को पेयजल की आपूर्ति होती है जिसे पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अब बहुत ही कम हैण्ड पम्प बचे हुए है, जिससे पेयजल आपूर्ति पूरी हो सके। आए-दिन इस समस्या से हम ग्रामीणों को जूझना पड़ता है।इस संबंध में जल निगम के अधिकारियों को जानकारी दी गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं जल निगम के क्षेत्रीय अवर अभियंता अतुल यादव ने बताया कि तीन दिन पहले हमे नलकूप के मोटर जलने की जानकारी मिली है, जल्द ही मोटर बदल दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here