संवाददाता/ दीपक कुमार सिंह
हरहुआ/संसद वाणी : आज समय सुबह 11बजे से 5बजे तक 33/11केवी विद्युत उपकेंद्र उन्दी (वीरापट्टी )में 33 केवी कंट्रोलर को बदलने हेतु पावर हाउस के सभी फीडर बाधित रहेंगे। पावर हाउस से सम्बंधित गाँव जैपार ,उन्दी,बेलवरिया, दशनीपुर आदमपुर, बनियापुर ,हरिबल्लभ पुर आदि गाँवो की आपूर्ति बाधित रहेगी। आपूर्ति के व्यवधान के लिए सम्मानित उपभोक्ताओं से खेद है।
उक्त आशय की जानकारी उपखंड अधिकारी ने दी है।