हसीना के इस्तीफे के बाद अब क्या  होगा, आर्मी चीफ ने की सभी राजनीतिक दलों साथ की बैठक

Bangladesh News: बांग्लादेश में हिंसक छात्र विरोधी आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना से इस्तीफा सौंप दिया है. इस्तीफा देने के बाद वह देश छोड़कर भारत आ गई हैं. बेकाबू हालात को नियंत्रण में लेने के लिए सेना प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इसमें उन्होंने कहा है कि जल्द ही अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से धैर्य रखने की अपील की है.

बांग्लादेश  हिंसा की आग में सुलग रहा है. पीएम शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. बड़ी संख्या में गुस्साए प्रदर्शनकारी शेख हसीना के आवास में दाखिल हो गए हैं. देश में बेकाबू होते हालात के बीच सेना प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. अपने संबोधन में सेना प्रमुख वकर-उज-जमान ने कहा कि अंतरिम सरकार बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन से मिलने जा रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि दिन के अंत तक कोई समाधान निकल आएगा. 

अपने संबोधन में सेना प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री हसीना ने इस्तीफा दे दिया है. अंतरिम सरकार देश को चलाएगी. हम देश में शांति वापस लाएंगे. हम नागरिकों से हिंसा रोकने का अनुरोध करते हैं.  हम पिछले कुछ हफ्तों में हुई सभी हत्याओं की जांच करेंगे. 

सभी राजनीतिक दलों से की बात

सेना प्रमुख ने कहा कि उन्होंने पहले ही देश के विपक्षी राजनीतिक दलों से बात कर ली है. यह स्पष्ट नहीं है कि सरकार का नेतृत्व कौन करेगा. वकर-उज-जमान ने सभी बांग्लादेशी लोगों के लिए न्याय की शपथ भी ली. उनका कहना है कि तोड़ फोड़ से दूर रहिए. आप लोग हमारे साथ चलिए हम स्थिति को बदल देंगे. 

पीएम आवास में घुसे प्रदर्शनकारी

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारी पीएम आवास में घुस गए है. प्रदर्शनकारी उनके आवास में लूटपाट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कुछ प्रदर्शनकारियों को आवास से कुर्सियां और सोफा जैसी कोई चीजों को ले जाते हुए देखा गया है. हसीना का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब हजारों प्रदर्शनकारी राजधानी ढाका की सड़कों पर उतर आए हैं.  एक दिन पहले पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में कम से कम 90 लोग मारे गए थे. 

आरक्षण विरोधी प्रदर्शन 

पिछले महीने में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर अधिकारियों की कार्रवाई में करीब 300 लोग मारे गए हैं. आरक्षण के विरोध में पिछले महीने शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन व्यापक तौर पर सरकार विरोधी आंदोलन और देशव्यापी अशांति में बदल गया है. प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

पाक जैसी हो रही स्थिति  

बांग्लादेश के हालात कुछ-कुछ पाकिस्तान जैसे बनते जा रहे हैं. पाकिस्तान भी बड़े पैमाने पर अंदरूनी कलह का सामना कर रहा है . छात्र नेताओं ने पीएम के इस्तीफे के लिए एक लांग मार्च का आह्नान किया. प्रदर्शनकारियों ने हसीना के इस्तीफे को लेकर सविनय अवज्ञा आंदोलन की घोषणा की है. 

More From Author

‘…फालतू के मुद्दों पर BMC को लव लेटर मत लिखिए’, आदित्य ठाकरे को बोले BJP नेता

‘दिल्ली-लखनऊ के ओलम्पिक में ये बेचारे गेंद की तरह, परेशान जनता,’ अखिलेश ने फिर उड़ाया केशव मौर्य का मजाक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *