आखिर क्यों ध्रुव राठी और एल्विश यादव के बीच छिड़ी जंग, जानें मामला 

पं, सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहते हैं. कभी वे एल्विश यादव से पंगा लेते हैं, कभी हिंदुत्ववादी नेताओं पर तंज कसते हैं. वे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के धुर आलोचक हैं और हिंदुत्व को लेकर, अक्सर दक्षिणपंथियों पर हमला बोलते हैं. अब वे कांवड़ यात्रा और मुस्लिमों को लेकर बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं.

Youtuber ध्रुव राठी ने देश के कई इन्फ्लुएंसर्स को लताड़ लगाई है. अपने लेटेस्ट वीडियो में उन्होंने एल्विश यादव को जमकर कोसा है. उन्होंने एल्विश यादव को देश के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है. उन्होंने एल्विश को समाज के लिए जहर बताया है. ध्रुव राठी ने कहा है कि उन पर आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने पॉर्नोग्राफिक कंटेंट टेलीग्राम पर शेयर की है. ध्रुव राठी ने कहा कि एल्विश यादव झूठा आरोप लगा रहा है. 

एल्विश यादव ने कहा है कि विजेता दहिया ध्रुव राठी की स्क्रिप्ट लिखता है. उसकी टीम में राहुल, अक्षय और मानव हैं जो न्यूज चलाते हैं. ध्रुव राठी इसके जवाब में कहते हैं कि ये भी गलत है. मेरी टीम में कुल 10 लोग हैं, जो काम करते हैं. ध्रुव राठी अपने वीडियो में बुरी तरह एल्विश यादव को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं. वे अपने वीडियो में एल्विश यादव को बुद्धिहीन बताते हैं और कहते हैं कि इसे गिनना भी नहीं आता है.

ध्रुव राठी बताते हैं एल्विश यादव, झूठ का कारोबार करता है. उसके यूट्यूब चैनल पर कई ऐसे वीडियो हैं, जिनसे समाज में गलत संदेश जा रहा है. किसी वीडियो में एल्विश किसी से झगड़ते नजर आ रहे हैं, किसी को गाली देते नजर आ रहे हैं. किसी वीडियो में वे लड़की पर अभद्र टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. ध्रुव राठी ने कहा कि ये हरकतें छोड़ देनी चाहिए. ये छिछोरापन है. ध्रुव राठी ने ईडी, सांप, ड्रग पार्टी और मारपीट को लेकर भी ट्रोल किया है.

क्यों ट्रोल हो रहे हैं ध्रुव राठी?

एल्विश यादव ने प्रशंसकों ने ध्रुव राठी को सबक सिखा दिया है. उनका कहना है कि ध्रुव राठी विदेशी हैं, वे भारत के बारे में गलत बात बोलते हैं. ध्रुव राठी, अपनी गर्लफ्रैंड के साथ जर्मनी में रहते हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ ओए ध्रुव राठी, जर्मन शेफर्ड, भारत के जितने भी दुश्मन देश-विदेश में है, सब साफ हो रहे हैं. जल्द ही तेरी भी पूंछ सीधी की जाएगी. तेरा बाप एल्विश यादव है, जो तुझे धोता रहता है.’ 

एक यूजर ने लिखा, ‘ध्रुव राठी के वीडियो से कोई फर्क नहीं पड़ता है. ध्रुव राठी 420 टाइप है जो खुद की तारीफ करता है. एल्विश यादव का वीडियो चोट दे गया है, तभी ये सफाई दे रहा है.’ कुछ यूजर्स उनके समर्थन में भी आए हैं. एल्विश यादव ध्रुव राठी को कई वीडियो में ट्रोल कर चुके हैं. ट्विटर पर दोनों के बीच जमकर जुबानी जंग छिड़ती है. दोनों एक-दूसरे को रोस्ट करते हैं.

सपोर्ट में क्या कह रहे हैं लोग?

ध्रुव राठी के समर्थक कह रहे हैं कि ध्रुव जैसे ही लोग ही देश को मुश्किल वक्त में संभालेंगे. कुछ लोग लिख रहे हैं कि ध्रुव राठी जैसे लोग हिंदू मुस्लिमों में नफरत पैदा नहीं करते, उन्हें मोहब्बत का पैगाम देते हैं. कुछ लोगों ने कहा है कि ध्रुव राठी का ये वीडियो देखने के बाद मैं रो पड़ा. 

आखिर ये सब कैसे शुरू हुआ?

एल्विश यादव, अपने कई वीडियोज में ध्रुव राठी को लताड़ चुके हैं. ध्रुव राठी को वे आए दिन रोस्ट करते हैं. अब ध्रुव राठी ने एल्विश यादव को रोस्ट कर दिया है. एल्विश यादव के फैन उन्हें जर्मन शेफर्ड तक बता चुके हैं. दोनों यूट्यूबर्स की लड़ाई में प्रशंसक कूद पड़े हैं और गालियां दे रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दोनों के प्रशंसक लड़ाई कर रहे हैं.

More From Author

बदले अजित पवार के सुर, क्या महाराष्ट्र में बीजेपी का दामन छोड़ेगी NCP?

1965 करोड़ रुपये चोरी पर बेहाल हुए WazirX के फाउंडर, रकम वापसी के लिए 23 मिलियन डॉलर इनाम की घोषणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *