World Bank report: वर्ल्ड बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत को विकसित देश बनने में समय लगेगा. रिपोर्ट के मुताबिक यहां तक पहुंचने में चीन को 10 साल और इंडोनेशिया को करीब 70 साल लगेंगे. वर्ल्ड बैंक के मुताबिक भारत और चीन समेत इन 108 देशों को मध्यम इनकम वाले देश की श्रेणी में रखा गया है.
वर्ल्ड बैंक ने अपनी रिपोर्ट में चेतावनी देते हुए कहा कि भारत को विकसित देश बनने में काफी समय लग सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत और चीन समेत 108 देशों को हाई इनकम वाला देश बनने में कई साल लग सकते हैं. विश्व बैंक की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सहित 100 से अधिक देशों को अगले कुछ दशकों में उच्च आय वाले देश बनने में गंभीर बाधाओं का सामना करना पड़ेगा, तथा प्रति व्यक्ति आय के मामले में अमेरिका के एक-चौथाई तक पहुंचने में नई दिल्ली को लगभग 75 वर्ष लग सकते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक यहां तक पहुंचने में चीन को 10 साल और इंडोनेशिया को करीब 70 साल लगेंगे. वर्ल्ड बैंक के मुताबिक भारत और चीन समेत इन 108 देशों को मध्यम इनकम वाले देश की श्रेणी में रखा गया है. इन देशों की अभी प्रति व्यक्ति आय सालाना 1136 डॉलर (करीब 95 हजार रुपये) से 13845 डॉलर (करीब 11.60 लाख रुपये) के बीच है. पिछले 50 वर्षों के अनुभवों से सीख लेते हुए, रिपोर्ट में पाया गया है कि जैसे-जैसे देश अमीर होते जाते हैं, वे आम तौर पर प्रति व्यक्ति वार्षिक अमेरिकी जीडीपी के लगभग 10 प्रतिशत के ‘जाल’ में फंस जाते हैं.
2023 के अंत में 108 देशों को मध्यम आय के रूप में वर्गीकृत किया गया था, जिनमें से प्रत्येक का वार्षिक प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद 1,136 अमेरिकी डॉलर से 13,845 अमेरिकी डॉलर के बीच था. इन देशों में छह अरब लोग रहते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत को अगले कुछ दशकों में उच्च आय वाला देश बनने में गंभीर बाधाओं का सामना करना पड़ेगा.
भारत के सामने कठिन चुनौतियां
इसमें कहा गया है कि आगे की राह में अतीत की तुलना में और भी कठिन चुनौतियां हैं. तेजी से बूढ़ी होती आबादी और बढ़ता कर्ज, भयंकर भू-राजनीतिक और व्यापारिक घर्षण, तथा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना आर्थिक प्रगति को गति देने में बढ़ती कठिनाई. रिपोर्ट में कहा गया है, यह कार को पहले गियर में चलाने और उसे और तेज चलाने की कोशिश करने जैसा है.
कैसे बनेगा विकसित भारत?
वर्ल्ड बैंक ने अपने रिपोर्ट में बताया कि भारत इस जालसे निकलकर अमीर देश बन सकता है. भारत को विकसित देश बनने के लिए अगले 20 से 30 साल तक लगातार 7 फीसदी से10 फीसदी की दर से बढ़ने की जरूरत है. अगर भारत ऐसा करने में कामयाब रहता है तो साल 2047 तक विकसित देश बन सकता है. प्रति व्यक्ति आय 18000 डॉलर सालाना होगी.