पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की 12 वर्षीया नाबालिक के साथ गांव के ही एक बुजुर्ग द्वारा रेप करने के दौरान चोरी से बने वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ आरोपित के तलाश में जुट गई।
घटना के बाद नाबालिक की माँ ने शुक्रवार को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि मेरे मोबाइल पर गुरुवार को मेरी पुत्री के साथ रेप करने का वीडियो आया तो मैं भौचक रह गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रेलवे विभाग से 7 साल पूर्व रिटायर्ड कर्मचारी व नाबालिक के गांव निवासी देवीशरण राजभर 66 वर्ष के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता 2023 की धारा 65(2) तथा लैंगिग अपराधों से बालको के संरक्षण अधिनियम 5/6 तथा सूचना प्रौद्योगिक संशोधन अधिनियम 2023 की धारा 67 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया। इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित वृद्ध के साथ वीडियो बनाने वाले युवक के तलाश में जुट गई है। वही मुकदमा दर्ज होने के बाद पीड़ित नाबालिक का मेडिकल कराया गया।
बताते हैं कि बकरी चराने गई बालिका के साथ बुर्जुग द्वारा लालच देकर उसे एकांत में ले गया और रेप करने लगा। इसी दौरान गांव के ही एक युवक ने चुपके से उसका वीडियो बना लिया। घटना 11 जुलाई की बताई जाती है। लेकिन गुरुवार को वीडियो वायरल होने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और ग्रामीणों संग थाने पहुच कर मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। जिसपर इंस्पेक्टर ने आश्वासन देकर शांत कराया।
इंस्पेक्टर फूलपुर ने बताया कि आरोपित बुजुर्ग देवीशरण को शुक्रवार को दोपहर 2 बजे खालिसपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।