संवाददाता /दीपक कुमार सिंह
चोलापुर/संसद वाणी : थाना के एक ग्राम में अबोध बालिका के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार चोलापुर थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासी युवती अपनी इलाज के लिए वाराणसी शहर गई हुई थी, कि मौका पाकर पड़ोस में रहने वाला युवक ने छ: वर्षीय बालिका के साथ दुराचार कर दिया।
दवा लेकर शहर से जब बालिका की मां घर लौटी तो घटना क्रम सुन होश उड़ गए। पारिवारिक मामला हो होने के कारण दोनों पक्षों में पहले तो समझौता को लेकर पंचायत होने लगी , बात नहीं बनी तो मंगलवार को बालिका के मां ने चोलापुर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मौके पर पहुंची चोलापुर पुलिस आरोपी लखंदर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।