अन्याय के खिलाफ एकजुट हो युवा व शोषित समाज के लोग– डॉ विरेन्द्र

स्थापना दिवस पर जुटे हजारों लोग, दिखाई ताकत

पिंडरा/संसद वाणी :लोकजन सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा ने कहाकि पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक समाज के लोग आज भी न्याय के लिए संघर्ष कर रहा है। भ्रष्टाचार डबल इंजन की सरकार में चरम पर है। अन्याय के खिलाफ समाज को एकजुट होना होगा।

उक्त बातें रविवार कोजूनियर हाईस्कूल फूलपुर के मैदान पर लोकजन सोशलिस्ट पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कही ने कही। उन्होंने कहाकि सत्ता की चाबी जब तक कमजोर तबकों के हाथों में नही आएगी। उन्हें न्याय नही मिलेगा। थाने से लगायत तहसील तक भ्रष्टाचार बढ़ा है। आम आदमी न्याय के लिए चक्कर लगा रहा है। अन्याय के खिलाफ युवाओं को आगे आने की जरूरत है।

डॉ विश्वकर्मा ने कहा कि यदि पार्टी सत्ता में आई तो पुरानी पेंशन लागू करने व अग्निवीर योजना समेत संविदा की नौकरी करने वालों को नियमित किया जाएगा। सम्मेलन के दौरान प्रदेश भर के विभिन्न जिलों के अलावा झारखंड, बिहार व राजस्थान के लोग हजारो की संख्या में पहुँचे थे।

सम्मेलन को सम्बोधित करते राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विरेंद्र विश्वकर्मा

  • सम्मेलन के पूर्व बसनी रामलीला मैदान से फुलपुर तक 10 किमी लंबी रैली निकाल कर ताकत का एहसास कराया।
  • सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष भीम विश्वकर्मा व संचालन दिनेश कुमार व लालबहादुर व धन्यवाद ज्ञापन चंद्रप्रकाश सेठ ने दिया।

इस दौरान झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा, घनश्याम यादव, श्रीराम पटेल, प0 राघवेंद्र शर्मा, राजेश विश्वकर्मा, प्रशान्त, सिद्धार्थ,रमेश, डॉ अभिषेक, रविन्द्र, अनिल पटेल, अनुराग वर्मा व धर्मेंद्र प्रजापति समेत अनेक लोगों ने सम्मेलन को सम्बोधित किया।

More From Author

विभिन्न ग्राम पंचायतों में चला स्वच्छता अभियान

वर्ष भर लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार करने के बाद लोगों ने किया सामूहिक पितृ विसर्जन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *