वाराणसी/संसद वाणी : पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी,लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित,फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन गौरव वंसवाल के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक सिगरा के नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी के विभिन्न अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1-रुपेश शुक्ला पुत्र स्व0 शैलेन्द्र कुमार शुक्ला निवासी – घुरघुरी तालाब मोहान रोड कन्नौजीया सिटी थाना- काकोरी लखनऊ हालपता- भुल्लनपुर चक्रवर्ती नगर पीएसी (मेवालाल पटेल के मकान में) थाना-मडूआडीह वाराणसी उम्र 33 वर्ष व 2- आशीष कुमार गुप्ता उर्फ सोनू पुत्र सूरजलाल गुप्ता निवासी -पाण्डेयपुर नई बस्ती थाना-लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी उम्र 30 वर्ष को मालगोदाम रोड से कैन्ट स्टेशन की तरफ कैन्ट स्टेशन मोड़ से पहले थानाक्षेत्र सिगरा से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के कब्जे/निसानदेही से कुल 09 मोटरसाइकिस बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
थाना-क्षेत्र सिगरा के डीआरएम ऑफिस वाराणसी व अन्य विभिन्न स्थानों से चोरी की गयी मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में थाना सिगरा पर पंजीकृत विभिन्न अभियोग से सम्बन्धित 06 मोटरसाईकिल चोरी की ज्ञात मुकदमों की व 03 मोटर साइकिल चोरी की अज्ञात मुकदमों की बरामद किया गया तथा 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ अभियुक्तगण-
अभियुक्त रुपेश शुक्ला उपरोक्त पूछताछ पर माफी मागते हुये बता रहा हैं कि मैं भाड़े की गाड़ी चलाता हूँ जिसका वेतन बहुत कम मिलता हैं अपनी शान शौकत पूरी करने के लिये जहां तहां से तथा अपने एक और साथी आशीष कुमार गुप्ता उर्फ सोनू के साथ मोटरसाइकिल चोरी कर के छुपा कर रख देता हू और मौका पाकर किसी वाहन में लाद कर अगल बगल के जिलो में बेच देता हूं जो पैसा मिलता है मैं और मेरा साथी आपस में बाट लेते हैं और अपने शान शौकत को पूरा करते हैं।