संवाददाता:- प्रहलाद पाण्डेय
वाराणसी/संसद वाणी : मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनता की समस्याओं के निराकरण एवं प्रदेश में घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से अपराधों की निगरानी हेतु विकसित सीएम डैशबोर्ड पोर्टल के क्रियान्वयन हेतु पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी की अध्यक्षता में आहूत मासिक अपराध गोष्ठी में जनसुनवाई एवं सीएम डैशबोर्ड पोर्टल की समीक्षा के दौरान थाना लंका द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किये जाने के क्रम में पोर्टल पर कार्य करने वाले कर्मचारीगण के उत्साहवर्धन हेतु दिये गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 13.09.2024 को थाना प्रभारी लंका द्वारा जनसुनवाई एवं सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर कार्य करने वाले कर्मचारीगण को पुरस्कृत किया गया ।
विवरण कर्मचारीगण– आरक्षी मनोज कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय , भेलूपुर, कमि0 वाराणसी।, क0आ0 रवि कान्त, थाना लंका, कमि0 वाराणसी।,म0आरक्षी प्रिया शाह, थाना लंका, कमि0 वाराणसी।